आदिपुरुष को लेकर अब ये क्या बवाल है, ये तस्वीर tweet करके फंसा यूजर, पूछ रहा था अजीब सवाल

आदिपुरुष फिल्म की मेकिंग, विजुअल इफेक्ट्स(VFX) और डॉयलाग्स को लेकर शुरू हुई कंट्रोवर्सी के बीच एक नया मामला सामने आया है। एक twitter यूजर ने आदिपुरुष के कलाकार के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर शेयर करके मुसीबत मोल ले ली है।

 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 17, 2023 6:32 AM IST

मुंबई. आदिपुरुष फिल्म की मेकिंग, विजुअल इफेक्ट्स(VFX) और डॉयलाग्स को लेकर शुरू हुई कंट्रोवर्सी के बीच एक नया मामला सामने आया है। एक twitter यूजर ने आदिपुरुष के कलाकार के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर शेयर करके मुसीबत मोल ले ली है। अभय नामक यूजर ने जैसे ही ये तस्वीर पोस्ट की, ठाणे पुलिस एक्टिव हुई और अब मामला दर्ज किया जा सकता है।

Latest Videos

Aadipurush Controversy: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर कमेंट

अभय नामक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा-Didn't know Eknath Shinde was in Adipurush(आदिपुरुष में एकनाथ शिंदे थे, मुझे नहीं पता था)। हालांकि जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, ठाणे पुलिस एक्शन में आई। उसने यूजर ने उसका मोबाइल नंबर मांगा। इसके जवाब में युवक ने पूछा कि क्यों, क्या हो गया, मामला क्या है? अब पुलिस युवक के खिलाफ एक्शन ले रही है। इस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की छवि खराब करने से जोड़कर देख जा रहा है। हालांकि इस ट्वीट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं।

क्यों विवाद में है आदिपुरुष फिल्म‌?

आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत पर आदिपुरुष को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लग रहा है। यह फिल्म रामायण पर बेस्ड है। दूरदर्शन के पॉपुलर शो रामायण बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने को लेकर नाराजगी जताई है।

आदिपुरुष फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है। लोगों को इसके ज्यादातर किरदारों को लेकर आपत्ति है। जैसे एक सीन में रावण बने सैफ अली खान अजगरों से लिपटे दिख रहे हैं। इसे लेकर यूजर्स के तीखे कमेंट्स आ रहे हैं।

देशभर की पुलिस और साइबर एक्सपर्ट एडवायजरी जारी करते रहते हैं कि कोई भी पोस्ट किसी को आहत करने वाली नहीं होनी चाहिए। आपत्तिजनक या फेक पोस्ट शेयर करने से भी बचें।

यह भी पढ़ें

आदिपुरुष पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, ओम राउत को जमकर सुनाई खरी खोटी

'आदिपुरुष' को देखने के बाद लोग दे रहे मेकर्स को गालियां, ट्रोलर्स ऑडियंस से पैसा बर्बाद न करने की कर रहे अपील

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts