सार
'आदिपुरुष' को देखने के बाद से लोग सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह फिल्म मार्वल और डीसी फिल्मों की सस्ती कॉपी है। वहीं कुछ लोग ऑडियंस से फिल्म को न देखने की अपील कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने के बाद से लोग सोशल मीडिया के जरिए इसे खरी खोटी सुना रहे हैं। जहां कुछ लोग इस फिल्म को कार्टून जैसा बता रहे हैं। वहीं कुछ इसके खराब VFX की वजह से मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने इसके डायलॉग्स पर भी निराशा जाहिर की है।
रावण के सीन का लोगों ने उड़ाया जमकर मजाक
'आदिपुरुष' देखने के बाद लोग रावण के सीन पर भी हंगामा काट रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें रावण का रोल निभा रहे सैफ अली खान, अजगरों से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद लोग इस सीन का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने 'आदिपुरुष' के टिकट्स को कैंसल कर दिया है, क्योंकि वो गलत रामायण नहीं देखना चाहते हैं।
एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ऑडियंस अपना पैसा बर्बाद मत करिए। प्रभास आज भी अपने बाहुबली वाले किरदार में हैं। यह फिल्म मार्वल और डीसी फिल्मों की सस्ती कॉपी है। इसके VFX और कैरेक्टर भी बहुत खराब हैं।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आदिपुरुष के सीन्स को देखने के बाद, रामानंद सागर के प्रति मेरा सम्मान 100 गुना बढ़ गया है, 26 साल पहले, बिना किसी टेक्नोलॉजी और लिमिटेड सोर्सेज के उन्होंने जादू कर दिया। इतने सालों बाद भी इसका कोई तोड़ नहीं है।’
आइए देखते हैं ऐसे ही यूजर्स के और रिएक्शन्स