गढ़चिरौली से बड़ी खबरः घने जंगलों में पुलिस की नक्सलियों हुई मुठभेड़, एक नक्सली हुआ ढेर, एनकाउंटर अभी भी जारी

Published : Apr 01, 2023, 03:10 PM IST
gadchiroli naxalite encounter with police

सार

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास आज यानि शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। दोनों के बीच जारी गोलीबारी में जहां एक नक्सली ढेर हो गया। पुलिस को भारी मात्रा में हथियार किए बरामद। जंगलों में मुठभेड़ अभी भी जारी है।

गढ़चिरौली (gadchiroli news). महाराष्ट्र के गढ़चिरौली शहर से आज सुबह बड़ी खबर सामने आई। दरअसल यहां नक्सलविरोधी दस्ते की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने काउंटर अटैक करते हुए एक नक्सली को ढेर कर दिया है। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। वहीं दोनों के बीच 10 बजे से चालू एनकाउंटर अभी भी जारी है। गढ़चिरौली पुलिस घटनाक्रम पर अभी भी नजर बनाए हुई है।

सीक्रेट सूचना पर पहुंचे जंगल तो हो गया हमला

हमले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शहर के भामरागढ़ ब्लॉक के किआरकोटी- अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस दल का नक्सल विरोधी दस्ता सी 60 शनिवार सुबह कार्रवाही करने का फैसला किया। नक्सल विरोधी दस्ते ने अबूझमाड़ जंगलों में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया। ऑपरेशन के दौरान जंगलों में छिपे नक्सली निशाने पर आ गए।

दोनो के बीच में हुई फायरिंग, ढ़ेर हुआ नक्सली

जैसे ही नक्सली का सामना पुलिस से हुआ तभी नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाही की। जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया। इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों में जाने लगे। इस दौरान सर्चिंग आगे बढ़ाते हुए पुलिस दल आगे बढ़ा तो उन्हें नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

एनकाउंटर अभी भी जारी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। हालांकि एनकाउंटर घने जंगलों के बीच चल रहा है इसलिए रियल टाइम में अपडेट नहीं मिल पा रहा है। पुलिस का अनुमान है कि एनकाउंटर में और भी नक्सली मारे जा सकते है। हालांकि मुठभेड़ में अभी तक किसी भी पुलिस के घायल की जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी हो कि महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस का नक्सली विरोधी दस्ता C-60 बनाया गया है जो कि इस इलाके में लगातार कार्रवाही कर नक्सलियों के सफाए में तत्पर रहती है।

इसे भी पढ़े- झारखंड में पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर नक्सली हमला, फुटबॉल मैच के दौरान अटैक, एक गार्ड की मौत, दूसरा लापता

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी