Exclusive: फैजान अंसारी से निकाह पढ़ने वालीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का खुलासा-मैं पंडित थी और रहूंगी, इस्लाम क्यों कबूलूंगी?

फैजान अंसारी से निकाह करके कंट्रोवर्सी में घिरीं टीवी और फिल्म एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने इस्लाम कबूल करने की खबरों को नकार दिया है। Asianetnews हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में गहना ने दो टूक कहा कि वे पंडित हैं और पंडित ही रहेंगी।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 22, 2023 5:12 AM IST / Updated: Jun 22 2023, 02:01 PM IST

17

मुंबई. फैजान अंसारी(Faizan Ansari) के साथ निकाह करके कंट्रोवर्सी में घिरीं टीवी और फिल्म एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने इस्लाम कबूल करने की खबरों को नकार दिया है। Asianetnews हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में गहना ने दो टूक कहा कि वे पंडित हैं और पंडित ही रहेंगी। गहना ने खुलासा किया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर 'सूटकेस कांड' के जरिये ट्रोल किया गया। गहना ने साफ कहा कि जिस दिन उन्हें लगा कि उन पर धर्म बदलने का दबाव है, वे ये रिश्ता तोड़ देंगी। गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी हैं। गहना वशिष्ठ और फैजान ने 9 जून को अपने फ्लैट पर ही मौलवी को बुलाकर निकाह पढ़ा था। पढ़िए लव जिहाद, सूटकेस ट्रोलिंग और धर्मांतरण पर और क्या बोलीं गहना वशिष्ठ...

27

गहना वशिष्ठ और फैजान के निकाह के बाद से ही ये खबरें चल रही हैं कि गहना ने धर्मांतरण कर लिया है। यानी उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है। लेकिन उन्होंने इससे साफ मना कर दिया है। निकाह के अगले दिन ही गहना अपने दोस्तों के साथ श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा चली गई थीं। जबकि दो दिन पहले ही वृंदावन होकर आई हैं। 

37

गहना वशिष्ठ ने कहा कि मैंने इस्लाम में कन्वर्सन किया ही नहीं है। मैं क्यों कबूलूंगी? मैं अपने धर्म से बहुत खुश हूं। मुझे नहीं पता कि ये बात मीडिया में कहां से आई? हमने सिर्फ निकाह किया है, कोई धर्म नहीं कबूला। मैं निकाह के अगले दिन मथुरा होकर आई। दो दिन पहले वृंदावन गई थी। शायद कुछ दिनों बाद जगन्नाथ पुरी जाकर आऊं। मुझे अपने धर्म से बहुत प्यार है।

47

गहना ने कहा कि उन पर किसी भी तरह से धर्म बदलने का कोई दबाव नहीं है और मैं बदलूंगी भी नहीं। मैं पंडित हूं और पंडित से कुछ और क्यों बन जाऊं? गहना ने कहा कि उनके घर में इस निकाह को लेकर खास प्राब्लम नहीं हुई। फैजान के घर में कोई नहीं है। वो अकेला है।

57

गहना ने कहा कि जो लोग मुझे पर्सनली जानते हैं कि उनका यही कहना है कि देखो गहना तुमने अपनी आइडेंटिटी अपने दम पर बनाई है, तो कभी उसको मत खोना। मैं मांस तो छोड़ो अंडा तक नहीं खाती। इसलिए मेरे घर में ये चीजें कभी नहीं बनेंगी। फैजान को खाना है, तो बाहर खाकर आए। ये चीजें घर में तो नहीं बनेंगी। लव जिहाद जैसे मुद्दे पर गहना ने दो टूक कहा कि अगर मुझे कभी लगा कि धर्म बदलने जैसी कोई नौबत आई, तो विश्वास मानें, मैं रिश्ता उसी दिन खत्म कर दूंगी।

67

गहना ने कहना कि मेरी फैमिली भोपाल में रहती है। मेरा जन्म छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में हुआ। मेरे पापा राजेंद्र तिवारी वहां जॉब करते थे। फिर फैमिली भोपाल शिफ्ट हो गई। पापा 2 साल पहले ही रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने यही कहा कि बेटा तुम्हें जो अच्छा लगे वही करो। मेरी मां मीना तिवारी का 2016 में अस्थमा अटैक से निधन हो चुका है।

यह भी पढ़ें-भोपाल में धर्मांतरण की साजिश: युवक के गले में पट्टा डालकर डॉग की तरह घुमाया, जबर्दस्ती मांस खाने को कहा, वीडियो ने मचाया हंगामा

77

गहना ने कहा कि निकाह के बाद जब वो कृष्ण जन्मभूमि मथुरा जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं, तो लोग उन्हें देखकर कमेंट्स पास कर रहे थे कि 'देखो ये वही पंडित लड़की है, जो कि इस्लाम में कन्वर्ट हो गई!' वहां से लौटकर जब में शूट के लिए सेट पर पहुंची, तब भी हर किसी की जुबान पर यही सवाल था कि अरे ये कब किया? तब थोड़ा मुझे अजीब सा फील हुआ था।

यह भी पढ़ें-चंबा मनोहर क्रूर हत्याकांड: दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करने वाले दलित युवक के 8 टुकड़े करने से मचा बवाल, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos