गहना ने कहा कि जो लोग मुझे पर्सनली जानते हैं कि उनका यही कहना है कि देखो गहना तुमने अपनी आइडेंटिटी अपने दम पर बनाई है, तो कभी उसको मत खोना। मैं मांस तो छोड़ो अंडा तक नहीं खाती। इसलिए मेरे घर में ये चीजें कभी नहीं बनेंगी। फैजान को खाना है, तो बाहर खाकर आए। ये चीजें घर में तो नहीं बनेंगी। लव जिहाद जैसे मुद्दे पर गहना ने दो टूक कहा कि अगर मुझे कभी लगा कि धर्म बदलने जैसी कोई नौबत आई, तो विश्वास मानें, मैं रिश्ता उसी दिन खत्म कर दूंगी।