डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि एक पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव ने 7 जून को साने के फ्लैट से दुर्गंध महसूस की। जब पूछा तो वो घबरा गया। इसके बाद साने एक काला बोरा लेकर बाहर निकला। पड़ोसी ने फिर जानना चाहा, तो वो बोला कि रात 10.30 बजे तक वापस आ जाएगा। पड़ोसियों को शक हुआ, तो पुलिस का बुलाया।