मुंबई लिव इन पार्टनर मर्डर-3 दिन से प्रेमिका की लाश के टुकड़े भूनकर कुत्तों को खिला रहा था, पढ़िए कैसे हुआ पड़ोसी को शक

Published : Jun 09, 2023, 06:32 AM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 11:48 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपनी लिव-इन पार्टनर की क्रूर तरीके से हत्या करके उसके शरीर के अंगों को काटने और उबालकर स्ट्रीट डॉग्स को खिलाने वाले 56 वर्षीय आरोपी मनोज सैनी को कोर्ट ने 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा है।  

PREV
19

मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपनी लिव-इन पार्टनर की क्रूर तरीके से हत्या करके उसके शरीर के अंगों को काटने और उबालकर स्ट्रीट डॉग्स को खिलाने वाले 56 वर्षीय आरोपी मनोज सैनी को कोर्ट ने 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा है। आरोपी ने इसे पिछले साल हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तर्ज पर इसे अंजाम दिया। आरोपी राशन की दुकान पर काम करता था।

29

पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार, आरोपी मनोज साने ने अपनी लिव इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती रेड्डी के शरीर के टुकड़ों को काटने के बाद प्रेशर कुकर और बर्तन में उबाला। फिर उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया।

39

पुलिस को शक है कि सरस्वती रेड्डी की हत्या 4 जून को हुई थी, हालांकि पता 7 जून को चला। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मनोज साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को कुछ अजीब सा मांस खिला रहा है। उसके हावभाव भी ठीक नहीं लग रहे थे।

49

पीड़िता सरस्वती वैद्य (36) मनोज साने के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। कपल मीरा रोड(ईस्ट) स्थित आकाशदीप बिल्डिंग के 7 फ्लोर पर फ्लैट नंबर 704 में पिछले एक साल से रह रहे थे।

59

डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि एक पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव ने 7 जून को साने के फ्लैट से दुर्गंध महसूस की। जब पूछा तो वो घबरा गया। इसके बाद साने एक काला बोरा लेकर बाहर निकला। पड़ोसी ने फिर जानना चाहा, तो वो बोला कि रात 10.30 बजे तक वापस आ जाएगा। पड़ोसियों को शक हुआ, तो पुलिस का बुलाया।

69

जब पुलिस पहुंची, तो साने ने फ्लैट में अंदर होने के बावजूद जवाब नहीं दिया। इस पर दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर से असहनीय गंध आ रही थी। पुलिस को बेडरूम में एक प्लास्टिक बैग और खून से सनी आरी मिली।

79

जब पुलिस अधिकारी किचन में पहुंचे, तो दंग रह गए। किचन के प्लेटफार्म पर प्रेशर कुकर में उबला हुआ मानव मांस और कुछ बर्तनों में, जबकि महिला के बाल फर्श पर पड़े मिले। अधजली हड्डियों और मांस को सिंक और बाल्टियों और टब में रखा गया था।

89

पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि कपल ज्यादातर अपने आप में ही रहते थे। हालांकि उनके बीच कभी झगड़ा नहीं देखा-सुना। आरोपी ने पुलिस का गुमराह किया कि सरस्वती ने सुसाइड किया है। मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस के डीसीपी-जोन-1 जयंत बाजबले ने कहा कि शरीर के अंगों के नमूने मुंबई के जेजे अस्पताल में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें-Agra Shocking Murder: पूरे मोहल्ले में पागलों की तरह ढूंढ़ती रही मां, रजाई में लिपटी अलमारी में रखी थी 9 साल की बेटी की लाश

99

सरस्वती अनाथ थी। आरोपी मनोज सैनी एक राशन की दुकान में काम करता था, लेकिन हाल में नौकरी छूट गई थी। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य उत्कर्ष रूपवते ने कहा कि वे 2014 से रिश्ते में थे। यह मामला ठीक श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसा है। उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने भी 18 मई, 2022 को इसी तरह उसकी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें-ओडिशा ट्रेन हादसे के चंद सेकंड पहले का दिल दहलाने वाला वीडियो हुआ Viral, अचानक सबकुछ उलट-पलट गया

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories