सार
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक हिंदू युवक की निर्ममता से हत्या से मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेशक हत्याकांड में शामिल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।
चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक हिंदू दलित युवक की निर्मम हत्या से मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेशक हत्याकांड में शामिल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। सलूणी सब डिवीजन में धारा 144 लगी हुई है।
सलूणी के संघवी गांव के 22 साल के दलित युवक मनोहर का भांदल गांव की रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसका पता जब लड़की के परिजनों को हुआ, तो 6 जून को लड़को को बातचीत के बहाने घर बुलाकर मार डाला था। पहले उसे पीटा गया, फिर शव के तेजधार हथियार से 8 टुकड़े करके बोरी में भरकर नाले में फेंक दिए। ऊपर से पत्थर रख दिए, ताकि पता नहीं चले। लेकिन उसके खच्चर मालिक के प्रति अपनी वफादारी निभाते हुए घटनास्थल पर ही खड़े रहे। इससे मामले का खुलासा हुआ।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दलित युवक की हत्या के बाद बवाल, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव है। भीड़ ने 15 जून को आरोपियों के घर फूंक डाले। इस बीच जब 16 जून को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मृतक मनोहर के परिजनों से मिलने पहुंच, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया गया।
2. इस मामले को लेकर भाजपा और बजरंग दल लगातार प्रदर्शन कर रही है। बजरंग दल ने चंबा में DC आफिस का घेराव किया।
3. युवक के परिजनों ने 6 जून को ही किहार थाने में मनोहर की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन से पता चला कि मृतक पंझियारा नामक जगह से लड़की के घर के लिए निकला था। उसके साथ खच्चरें भी साथ थीं। वे 2 दिन तक वहीं खड़ीं रहीं।
4. खच्चरों के मिलने के बाद लोगों ने मनोहर को तलाशना शुरू किया। 9 जून को पंझियारा में एक नाले से लाश मिली। इस मामले में 10 जून को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की, उसके भाई और भाभी का अरेस्ट कर लिया था। पुलिस 5 लोगों की गिरफ्तारी बता रही है, जबकि मीडिया रिपोर्ट 11 लोगों की अरेस्टिंग की बात कर रही है।
5. 12 जून को पुलिस ने मामले की जांच के बाद लड़की के चाचा और चाची को भी अरेस्ट किया। जैसे ही यह मामला आग की तरह फैला, लोग भड़क उठे।
6.15 जून को भीड़ ने आरोपियों के घरों को फूंक दिया। पुलिस को मौके तक पहुंचने से रोकने के लिए गांववालों ने पत्थरों से किहार-लंगेरा सड़क को बंद कर दिया था।
7. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के DC और SP से बात की। ADG अभिषेक त्रिवेदी के मुताबिक, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है।
8. मनोहर खच्चरों पर सामान ढोले का काम करता था। उसकी लाश का सुराग लगवाने में खच्चरों का बड़ा रोल रहा। अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए खच्चर दो दिन तक उसी जगह पर खड़े रहे, जहां मनोहर की लाश गाड़ी गई थी।
9. खच्चर दो दिनों से उसी जगह पर खड़े रहे। तीसरे दिन वहां से गुजरे राहगीरों को शंका हुई। जब वे करीब पहुंचे, तो दुर्गंध महसूस हुई। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मनोहर की लाश के 8 टुकड़े किए गए थे।
10. परिजनों के अनुसार, मनोहर की 15 दिन बाद शादी होने वाली थी। बारात पास ही के गांव जानी थी। शादी की तैयारियों के बीच मनोहर की हत्या से परिजन शॉक्ड हैं।
यह भी पढ़ें