समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसे की 12 खौफनाक PHOTOS, नींद के आगोश में मौत की नींद सो गए लोग

रौंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुए बस हादसे की हैं। यवतमाल से पुणे जा रही सिटी लिंक ट्रेवल्स की AC बस पहले एक पोल और फिर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 1, 2023 3:20 AM IST / Updated: Jul 01 2023, 09:55 AM IST

112

बुलढाणा. रौंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात(30 जून-1 जुलाई) करीब 2 बजे हुए बस हादसे की हैं। यवतमाल से पुणे जा रही सिटी लिंक ट्रेवल्स की AC बस पहले एक पोल और फिर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। डीजल फैलने से बस में आग लग गई और 26 यात्री जिंदा जल गए। संयोग देखिए, ड्राइवर सुरक्षित बच गया।

212

कहा जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने से बस के आगे के एक्सल टूट गए थे, जिससे पहिये अलग हो गए। हालांकि बस के टायर फटने की बात भी कही जा रही है।

312

बुलढाणा के SP सुनील कड़ासेन के मुताबिक, यह हादसा समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के करीब हुआ।

412

चूंकि बस लेफ्ट साइड पलटी थी, लिहाजा दरवाजा नीचे आ जाने से यात्री बाहर नहीं निकल पाए।

512

बस पहले सड़क के राइट साइड लगे एक पोल से टकराई थी। इससे उसका बैलेंस बिगड़ा और फिर वो रोड के बीच बने कांक्रीट के डिवाइ्डर से टकराकर पलट गई।

612

बुलढाणा एसपी के मुताबिक, डिवाइडर से टकराने के बाद बस का टायर फट गया था, जिससे ड्राइवर स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं रख सका।

712

बस में 32 यात्री सवार थे। 7 यात्री खिड़की तोड़कर जैसे-तैसे बस से बाहर निकले।

812

हादसे में शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।

912

हादसे की सूचना के मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बस की आग बुझाकर शव बाहर निकाले।

1012

आरोप यह भी लग रहे हैं कि बस डेढ़ घंटे तक जलती रही, लेकिन रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस समय पर नहीं पहुंची।

1112

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर जलकर राख हो गई बस, जिंदा जल गए 26 यात्री

1212

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की स्पीड अधिक थी। आग में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें-बांदा शॉकिंग एक्सीडेंट: बेटे को करंट लगने पर अस्पताल लेकर जा रही थी मां, सड़क हादसे में मां सहित 6 की मौत

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos