Published : Jul 01, 2023, 08:50 AM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 09:55 AM IST
रौंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुए बस हादसे की हैं। यवतमाल से पुणे जा रही सिटी लिंक ट्रेवल्स की AC बस पहले एक पोल और फिर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।
बुलढाणा. रौंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात(30 जून-1 जुलाई) करीब 2 बजे हुए बस हादसे की हैं। यवतमाल से पुणे जा रही सिटी लिंक ट्रेवल्स की AC बस पहले एक पोल और फिर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। डीजल फैलने से बस में आग लग गई और 26 यात्री जिंदा जल गए। संयोग देखिए, ड्राइवर सुरक्षित बच गया।
212
कहा जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने से बस के आगे के एक्सल टूट गए थे, जिससे पहिये अलग हो गए। हालांकि बस के टायर फटने की बात भी कही जा रही है।
312
बुलढाणा के SP सुनील कड़ासेन के मुताबिक, यह हादसा समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के करीब हुआ।
412
चूंकि बस लेफ्ट साइड पलटी थी, लिहाजा दरवाजा नीचे आ जाने से यात्री बाहर नहीं निकल पाए।
512
बस पहले सड़क के राइट साइड लगे एक पोल से टकराई थी। इससे उसका बैलेंस बिगड़ा और फिर वो रोड के बीच बने कांक्रीट के डिवाइ्डर से टकराकर पलट गई।
612
बुलढाणा एसपी के मुताबिक, डिवाइडर से टकराने के बाद बस का टायर फट गया था, जिससे ड्राइवर स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं रख सका।
712
बस में 32 यात्री सवार थे। 7 यात्री खिड़की तोड़कर जैसे-तैसे बस से बाहर निकले।
812
हादसे में शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
912
हादसे की सूचना के मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बस की आग बुझाकर शव बाहर निकाले।
1012
आरोप यह भी लग रहे हैं कि बस डेढ़ घंटे तक जलती रही, लेकिन रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस समय पर नहीं पहुंची।
1112
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।