
Domestic Dispute Suicide Case In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहिल्यानगर (Ahilyanagar) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने पहले अपने चार मासूम बच्चों (Children Murder in Ahilyanagar) को कुएं में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना इतनी रहस्यमयी है कि लोग लगातार यही सवाल कर रहे हैं-आखिर एक पिता को ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाना पड़ा?
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय अरुण सुनील काले के रूप में हुई है। अरुण ने अपने चार बच्चों— शिवानी (9), प्रेम (7), वीर (6) और कबीर (5) को एक-एक कर कुएं में धक्का दे दिया और फिर खुद भी कूद गया। जानकारी के मुताबिक, अरुण और उसकी पत्नी के बीच शनिवार सुबह किसी बात पर विवाद हुआ था। गुस्से में उसकी पत्नी मायके (Yeola, Nashik) चली गई थी। अरुण बार-बार पत्नी को घर लौटने के लिए फोन करता रहा, लेकिन पत्नी ने उसके कॉल उठाने से इंकार कर दिया और बाद में उसे ब्लॉक भी कर दिया।
यह भी पढ़ें… Palghar: 12 साल की बच्ची को गर्म चम्मच से दागा, 90 दिन में बनी 200 लोगों की दरिंदगी का शिकार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरुण ने बच्चों को स्कूल से यह कहकर बुलाया कि वह उन्हें बाल कटवाने ले जा रहा है। लेकिन हकीकत में वह पत्नी को मनाने के लिए बच्चों को साथ लेकर उसके मायके गया। जब पत्नी ने मिलने से मना कर दिया तो गुस्से और निराशा में उसने बच्चों को कुएं में फेंक दिया और खुदकुशी कर ली। यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि-क्या घरेलू विवाद इतना बड़ा हो सकता है कि एक पिता अपने बच्चों की हत्या कर डाले?
घटना अहिल्यानगर जिले के कोरहाले गांव की है। पुलिस को घटनास्थल से अरुण की मोटरसाइकिल भी मिली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अरुण अपनी पत्नी के रवैये और घर लौटने से इनकार से बेहद परेशान था। उसकी पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि अरुण ने पहले भी आत्महत्या की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है- क्या अरुण ने हत्या और आत्महत्या की योजना पहले से बनाई थी? या यह सब गुस्से और निराशा में लिया गया अचानक कदम था?
यह घटना न केवल गांव बल्कि पूरे महाराष्ट्र के लिए एक चौंकाने वाली त्रासदी (Tragic Incident in Maharashtra) है। जहां एक तरफ चार मासूम बच्चों की मौत ने दिल को झकझोर दिया, वहीं दूसरी तरफ यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या घरेलू विवाद से उत्पन्न मानसिक तनाव इस तरह की घटनाओं को जन्म दे रहा है?
यह भी पढ़ें… मुंबई में बारिश से तबाही: लैंडस्लाइड से 2 लोगों की मौत, इन 6 जिलों में रेड अलर्ट
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।