महाराष्ट्र बजट में एनडीए सरकार ने किया बड़ा ऐलान: महिलाओं को 1500 रुपये, तीन एलपीजी फ्री, युवाओं को भत्ता, देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने महाराष्ट्र के लोगों के लिए सरकार की घोषणाओं की लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए घोषणाओं को लागू करती है न कि केवल ऐलान।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 28, 2024 1:33 PM IST / Updated: Jun 29 2024, 12:21 AM IST

Maharashtra Government big announcement: महाराष्ट्र की एनडीए सरकार ने राज्य बजट में बड़ी घोषणाएं की है। बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने महाराष्ट्र के लोगों के लिए सरकार की घोषणाओं की लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए घोषणाओं को लागू करती है न कि केवल ऐलान। बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर शिंदे सरकार ने तैयारियां अभी से तेज कर दी हैं।

महाराष्ट्र बजट की बड़ी घोषणाएं...

1. जुलाई से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के तहत 21-60 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे।

2. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 52 लाख से अधिक परिवारों को सालाना तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।

3. बेरोजगार युवाओं के लिए, सीएम युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत 10 लाख प्रशिक्षुओं को 10,000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा।

4. सरकार 46 लाख से अधिक किसानों के कृषि पंप बिजली बिल माफ करेगी।

5. खरीफ सीजन 2023-24 के दौरान दो हेक्टेयर की सीमा में कपास और सोयाबीन किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर सहायता।

6. प्याज किसानों को सब्सिडी - 2023-24 में 350 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 851.66 करोड़ रुपये।

7. “मैगेल त्याला सोलर पावर पंप” - किसानों को दिन के समय निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए - 15,000 करोड़ रुपये की लागत - कुल 8.50 लाख लाभार्थी।

8. लड़कियों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा - अन्य पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा शुल्क और परीक्षा शुल्क की 100% प्रतिपूर्ति।

9. महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं के “उम्मेद मार्ट” और “ई-कॉमर्स ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म” के माध्यम से अब तक 15 लाख महिलाएँ “लखपति दीदी” - इस वर्ष 25 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य।

10. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में ईंधन की कीमतों में कमी की जाएगी, पेट्रोल की कीमतों में 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.07 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जाएगी।

11. स्वास्थ्य बीमा कवर 1,50,000 रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति परिवार किया गया - 1900 अस्पताल और 1356 प्रकार के उपचार उपलब्ध हैं।

12. इसके अलावा, सरकार ने पंढरपुर आषाढ़ी एकादशी वारि में भाग लेने वाले प्रत्येक दिंडी को 20,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें:

मोदी सरकार की मंत्री ने योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप: ओबीसी नौकरियों को अनारक्षित वर्ग को दिए जाने पर लगाई जाए रोक

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

रिहाई के बाद सबसे पहले माता-पिता से मिले Hemant Soren, दिया बड़ा बयान| Kalpana Soren| Jharkhand
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Hemant Soren मामले में ED ने को कैसे लगा जोर का झटका? किस मांग को High Court ने ठुकरा दी
Kavita Patidar LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव