यह घटना 9 जुलाई की है, जिसमें एक महिला समुद्र की लहरों के साथ बह गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। वीडियो दिखाने का मकसद आपको सचेत करना है, ताकि जिंदगी सलामत रहे।
मुंबई. यह हादसा आपको अलर्ट करता है! बारिश में जब झरने उफन रहे हों, समुद्र मचल रहा हो, तो पानी से दूर रहें। जरा-सी मौजमस्ती मौत का कारण बन सकती है। यह घटना 9 जुलाई की है, जिसमें एक महिला समुद्र की लहरों के साथ बह गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। वीडियो दिखाने का मकसद आपको सचेत करना है, ताकि जिंदगी सलामत रहे।
मुंबई शॉकिंग वीडियो-समुद्र की लहरों में बह गई महिला
9 जुलाई की शाम संडे मनाने एक परिवार बांद्रा के बैंडस्टैंड घूमने गया था। अचानक 32 वर्षीय ज्योति सोनार समुद्र की ऊंची लहरों के साथ बह गई। 35 वर्षीय पति मुकेश और तीन बच्चे असहाय होकर उसे मरते देखते रहे। वे चीखते-चिल्लाते रहे, मदद मांगते रहे, लेकिन नाकाम रहे।
हुआ यूं था कि ज्योति और उनके पति मुकेश समुद्र के समीप एक चट्टान पर बैठकर फोटो-वीडियो बनवा रहे थे। उनके बच्चे इस दौरान मौज-मस्ती कर रहे थे। वे इन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैप्चर कर रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वे अपनी मां की मौत के अंतिम पलों को शूट कर रहे हैं। अचानक एक ऊंची लहर उठी और चट्टान से टकराई। इसके साथ ही कुछ ही सेकंड में महिला अपने परिवार से हमेशा के लिए दूर हो गई।
रबाले के गौतम नगर निवासी मुकेश एक निजी फर्म में टेक्नीशियन हैं। मुकेश ने बताया कि जब चौथी लहर ने उन्हें धकेला, तब उन्होंने पत्नी की साड़ी पकड़कर उसे संभालना चाहा। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने उनका मजबूती से पैर पकड़ लिया। वे तो बच गए, लेकिन पत्नी बह गई।
यह भी पढ़ें
Shocking Videos: देवभूमि में बाढ़ ले आई प्रलय, तिनकों की तरह बह गए पुल और घर
Shocking Video: लाठियां लेकर दूसरे गांव में जा धमके 20-25 दबंग, रास्ते में महिला-बच्चे जो मिले, सबको पीटा