
Naresh Goyal Jet Airways Founder Wife Anita Goyal Passes Away: नरेश गोयल जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर की पत्नी अनीता गोयल की मौत हो गई है। वो काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी। इलाज के दौरान गुरुवार (16 मई) तड़के 3 बजे उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार भी आज ही मुंबई में होगा। बता दें कि उनके आखिरी वक्त में पति नरेश गोयल उनके साथ नहीं थे। वो इस वक्त मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल की हवा खा रहे हैं। उन्हें कुछ दिन पहले ही पत्नी की बीमारी के चलते जमानत दी गई थी। उन्होंने कहा था कि वो अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि नरेश गोयल खुद भी कैंसर से जूझ रहे हैं।
नरेश गोयल के परिवार में उनकी पत्नी की मौत के बाद केवल दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल ही बचे है। इसी महीने के शुरुआत में नरेश गोयल ने अपनी बीमारी पत्नी से मिलने के लिए बेल की अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने मेडिकल और मानवीय आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मांगी थी, जिसे बाद में तमाम शर्तों के साथ मंजूरी दे दी गई थी। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें मुंबई से बाहर जाने को मना किया था। उन्हें ED ने केनरा बैंक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: चार धाम यात्रा पर गए MP के तीन श्रद्धालुओं की मौत, CM मोहन यादव ने किया सहायता राशि देने की घोषणा
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।