सार
मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की चार धाम यात्रा के दौरान मौत हो गई। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है।
मध्यप्रदेश न्यूज। मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की चार धाम यात्रा के दौरान मौत हो गई। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने यात्रा में गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नं. भी जारी किया है, जिसकी मदद से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर श्रद्धालु सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर 011-26772005 , 0755-2708055 और 0755-2708059 है।
चारधाम के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा
उत्तराखंड की चारधाम के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। इसके चलते रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखी जा रही है, जिसको संभालने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। ये यात्रा बीते 10 मई से शुरू हुई है। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ पहुंचेंगे। रिपोर्ट उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में अब तक करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु भक्त पहुंच गए हैं। इसके चलते बगैर रजिस्ट्रेशन आ रही बसों व गाड़ियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन भी अलर्ट पर है और 24 घंटे फोन चालू रखने का ऑर्डर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को संभालना हुआ मुश्किल