रईसजादे को बचाने मां ने दिया अपना ब्लड सैंपल, अब गिरफ्तारी से बचने फरार

Published : May 30, 2024, 12:23 PM ISTUpdated : May 30, 2024, 12:32 PM IST
Pune Porsche car scandal

सार

पुणे पोर्श कार कांड में अपने बेटे को बचाने के लिए मां शिवानी अग्रवाल ने अपना ब्लड सैंपल के लिए दिया था। अब वही मां गिरफ्तार होने से बचने के लिए फरार है।

पुणे. पुणे पोर्श कार कांड में दो युवाओं की जान लेने वाले रईसजादे को बचाने के लिए मां और बाप ने सब हथकंडे अपना लिये। लेकिन उसे बचाना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि इस मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। जिससे साफ पता चल रहा है कि नाबालिग ही युवाओं को कुचलने का दोषी है। ऐसे में अपने बेटे को बचाने के चक्कर में खुद मां, बाप और दादा एक के बाद एक फंसते नजर आ रहे हैं।

मां का निकला बदला हुआ ब्लड सैंपल

दरअसल नाबालिग उस दिन नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। उसके नशे में होने की जांच करने के लिए ब्लड सैंपल लिए गए थे। बताया जा रहा है कि ब्लड सैंपल को बदलने के लिए नाबालिग के पिता ने डॉक्टरों को भी 3 लाख रुपए का लालच दिया था। इस मामले में दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जो बदल हुआ ब्लड था। वह किसी महिला का है। हैरान करने वाली बात यह है कि ये ब्लड किसी और महिला का नहीं बल्कि रईसजादे की मां शिवानी अग्रवाल का है। जो फिलहाल फरार चल रही है।

यह भी पढ़ें : कनाड़ा में अमेजन की सर्विस से परेशान हुई लड़की, सोशल मीडिया पर सुनाई पूरी कहानी

ये था मामला

दरअसल पुणे में पोर्श कार चला रहे एक रईसजादे ने शराब के नशे में दो युवा इंजीनियरों को रौंद दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। ये रईसजादा कोई और नहीं बल्कि नामी बिल्डर का बेटा है। इस कारण उसे बचाने के लिए मां, बाप, दादा सभी ने उसे बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन वाकई में उसने गलत ​काम किया है। इस कारण ये चाहकर भी उसे बेगुनाह साबित नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि कोर्ट ने नाबालिग को कुछ माामूली शर्तों पर जमानत दे दी है।

यह भी पढ़ें : प्रवचन और मोटिवेशनल बातें सुनती थी 3 लड़कियां, ट्रेन से कटकर दे दी जान

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी