रईसजादे को बचाने मां ने दिया अपना ब्लड सैंपल, अब गिरफ्तारी से बचने फरार

पुणे पोर्श कार कांड में अपने बेटे को बचाने के लिए मां शिवानी अग्रवाल ने अपना ब्लड सैंपल के लिए दिया था। अब वही मां गिरफ्तार होने से बचने के लिए फरार है।

subodh kumar | Published : May 30, 2024 6:53 AM IST / Updated: May 30 2024, 12:32 PM IST

पुणे. पुणे पोर्श कार कांड में दो युवाओं की जान लेने वाले रईसजादे को बचाने के लिए मां और बाप ने सब हथकंडे अपना लिये। लेकिन उसे बचाना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि इस मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। जिससे साफ पता चल रहा है कि नाबालिग ही युवाओं को कुचलने का दोषी है। ऐसे में अपने बेटे को बचाने के चक्कर में खुद मां, बाप और दादा एक के बाद एक फंसते नजर आ रहे हैं।

मां का निकला बदला हुआ ब्लड सैंपल

दरअसल नाबालिग उस दिन नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। उसके नशे में होने की जांच करने के लिए ब्लड सैंपल लिए गए थे। बताया जा रहा है कि ब्लड सैंपल को बदलने के लिए नाबालिग के पिता ने डॉक्टरों को भी 3 लाख रुपए का लालच दिया था। इस मामले में दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जो बदल हुआ ब्लड था। वह किसी महिला का है। हैरान करने वाली बात यह है कि ये ब्लड किसी और महिला का नहीं बल्कि रईसजादे की मां शिवानी अग्रवाल का है। जो फिलहाल फरार चल रही है।

यह भी पढ़ें : कनाड़ा में अमेजन की सर्विस से परेशान हुई लड़की, सोशल मीडिया पर सुनाई पूरी कहानी

ये था मामला

दरअसल पुणे में पोर्श कार चला रहे एक रईसजादे ने शराब के नशे में दो युवा इंजीनियरों को रौंद दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। ये रईसजादा कोई और नहीं बल्कि नामी बिल्डर का बेटा है। इस कारण उसे बचाने के लिए मां, बाप, दादा सभी ने उसे बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन वाकई में उसने गलत ​काम किया है। इस कारण ये चाहकर भी उसे बेगुनाह साबित नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि कोर्ट ने नाबालिग को कुछ माामूली शर्तों पर जमानत दे दी है।

यह भी पढ़ें : प्रवचन और मोटिवेशनल बातें सुनती थी 3 लड़कियां, ट्रेन से कटकर दे दी जान

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

हाथरस हादसे का असर, Bageshwar Dham वाले Dhirendra Shastri ने भक्तों से की बड़ी अपील
PM Modi ने कांग्रेस पर लगाया एक और गंभीर आरोप #shorts #PMModi #Congress
NEET पेपर लीक पर राज्यसभा में देश के युवाओं को PM मोदी का बहुत बड़ा आश्वासन
हाथरस सत्संग में मची भगदड़ से क्यों हुई इतने लोगों की मौत, रिपोर्ट ने खोला राज
हार्दिक पंड्या नंबर-1 ऑलराउंडर, सूर्यकुमार बैटिंग में दूसरे स्थान पर...बॉलिंग के टॉप-10 में 2 भारतीय