
पुणे (महाराष्ट्र). कभी जिम में वर्कआउट करते वक्त तो कभी शादी या सेलिब्रेशन में डांस करते वक्त अचानक से लोगों की मौतें तेजी से बढ़ रही हैं। जहां पलभर में इंसान हंसता-खेलता इस दुनिया को छोड़कर चला जाता है। महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक नौजवान युवक की ओपन जिमें कसरत करते समय मौत हो गई। इस दुखद घटन से इलाके में कोहराम मच गया है। हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आखिर युवक को ऐसे-कैसे मौत आ गई।
फोन पर बात करते वक्त हुई रहस्यमयी मौत
दरअसल, यह मामला पुणे के पौड रोड के राइट भुसारी कॉलोनी का है। जहां 21 वर्षीय अमोल शंकर नकाटे सोमवार रात खुले जिम कर रहा था। इसी दौरान उसको किसी का कॉल आया तो वह वहीं पर बैठकर सेलफोन पर बात करने लगा। तभी एक धमाके की तरह आवाज आई और युवक की मौके पर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं कोई करंट लगने से युवक की जान गई है यह बता रहा है तो कोई कुछ, अभी सही वजह का पता नहीं लगा है।
दोस्तों ने सुनाई आंखोंदेखी पूरी घटना
बता दें कि जिस वक्त अमोल की मौत हुई उस दौरन उसके आसपास कई लोग और साथी वहां पर मौजूद थे। आनन-फानन में वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोस्तों ने बताया कि अमोल रोज की तरह सोमवार रात को भी एक्सरसाइज करने आया था। लेकिन इसी दौरान वह फोन पर बात करते हुए अचानक नीचे गिर गया। बता दें कि अमोल नकटे की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। ससून जनरल अस्पताल के डॉक्टरों ने रासायनिक विश्लेषण के लिए विसरा सुरक्षित रखा है।' शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही सही वजह का पता लग सकेगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
21 वर्षीय अमोल शंकर नकाटे इवेंट मैनेजमेंट में जॉब करता था। रोजाना नौकरी से लौटकर नियम से ओपन एरिया में बने जिम में वर्कआउट करता था। लेकिन सोमवार की रात उसके लिए आखिरी साबित हुई। वहीं स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पाटिल ने कहा कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। नकटे की मौत के बारे में अभी हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। हम एमएसईडीसीएल और अन्य एजेंसियों से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।