पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट केस में एक और कार्रवाई, यरवदा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर और सहायक इंस्पेक्टर सस्पेंड

शुक्रवार को दिल्ली कोर्ट ने आरोपी किशोर के पिता को 7 जून तक के लिए जेल भेज दिया है। किशोर को अवैध तरीके से शराब परोसने वाले पब के दोनों लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं।

 

Pune Porsche Car accident case: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट केस में जनदबाव बढ़ता देख अब पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है। एक्सीडेंट मामले की सूचना वायरलेस कंट्रोल रूम में नहीं देने के आरोप में दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुणे पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यरवदा पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर और सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार को दिल्ली कोर्ट ने आरोपी किशोर के पिता को 7 जून तक के लिए जेल भेज दिया है। किशोर को अवैध तरीके से शराब परोसने वाले पब के दोनों लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं।

किनको-किनको किया गया सस्पेंड

Latest Videos

पोर्श कार एक्सीडेंट होने के बाद यरवदा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर और असिस्टेंट इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे। लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से दोनों ने इसे वायरलेस कंट्रोल को नहीं बताया। भीषण एक्सीडेंट और कार से दो लोगों के कुचले जाने के बाद कंट्रोल रूम को जानकारी न देकर स्थानीय पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की। अब मामला पूरे देश में सुर्खियों में आने के बाद पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए यरवदा पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस निरीक्षक (पीआई) राहुल जगदाले और सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) विश्वनाथ टोडकरी को सस्पेंड कर दिया है। सीपी अमितेश कुमार ने बताया कि दोनों ने एक्सीडेंट के बारे में वायरलेस कंट्रोल रूम को सूचना नहीं दी थी।

क्या है पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट केस ?

19 मई 2024 को तेज रफ्तार पोर्शे कार ने बाइक सवार दो लोगों को पुणे में रौंद दिया था। इसमें दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस एफआईआर के अनुसार, भारी मात्रा में शराब पीने के बाद किशोर ने तेज स्पीड में अपनी पोर्श कार ड्राइव की। कार करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उसने नशे में चलाई। इस स्पीड में अनियंत्रित होकर वह कल्याणी नगर क्षेत्र में रविवार को दो बाइक सवारों को हिट किया। दोनों की इसमें मौत हो गई। बाइक सवार आईटी प्रोफेशनल्स थे। दोनों अनिस अवधिया और अश्विनी कोष्टा, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी किशोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद उसे पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जहां उसे कुछ ही घंटों में जमानत मिल गई।

यह भी पढ़ें:

Pune Porsche Car accident case: आरोपी के पिता को कोर्ट ने 7 जून तक के लिए भेजा जेल, 5 जून तक आरोपी किशोर भी रिमांड पर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News