शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में सुर्खियों में आए NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज

Published : Feb 10, 2024, 03:40 PM IST
NCB zonal director Sameer Wankhede

सार

ईडी ने एनसीबी के पूर्व जानेल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वे बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे।

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शनिवार को मुंबई में नारको​टिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वाानखेड़े के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ अन्य लोगों को भी समन भेजा है। आपको बतादें कि जिन लोगों को समन भेजे हैं। वे सभी एनसीबी से जुड़े हैं।

आर्यन को फंसाने मांगी थी 25 करोड़ की रिश्वत

दरअसल 2023 में समीर वानखेड़े और अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में केस दर्ज किया था। जिसमें 50 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर एडवांस लिए थे। इसके बाद सीबीआई ने करीब 29 स्थानों पर रेड मारी थी। अब इस मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ ईडी ने 10 फरवरी को केस दर्ज कर लिया है। जिससे निश्चित ही उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

3 अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया

बताया जा रहा है कि इस मामले में ईडी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी के अन्य 3 अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि समीर वानखेड़े को जैसे ही पता चला था कि उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तो उन्होंने तुरंत हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। ताकि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं हो। आपको बतादें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई के कॉर्डलिया क्रूज पर 3 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया था। हालांकि एनसीबी की तरफ से ग​ठित एक दल द्वारा जांच के बाद आर्यन खान को ​क्लीन टिच देते हुए कहा था कि वह किसी भी बड़े ड्रग डिलिंग गैंग का हिस्सा नहीं था।

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी