Video: Facebook Live के दौरान शिवसेना नेता के बेटे की हत्या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता के बेटे अभिषेक घोषालकर (Abhishek Ghosalkar) की हत्या फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर कर दी गई। हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

मुंबई। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता विनोद घोषालकर के बेटे अभिषेक घोषालकर (Abhishek Ghosalkar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अभिषेक को फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारी गई। हमलावर ने पहले फेसबुक लाइव पर अभिषेक के साथ बात की। इसके बाद वह उठा और अभिषेक को कई गोली मार दी। इसके बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

गोलीबारी की यह घटना मुंबई के दहिसर इलाके के MHB कॉलोनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई। विनोद घोषालकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व पार्षद हैं। अभिषेक पर हमला मौरिस भाई के नाम से मशहूर मौरिस नोरोन्हा ने किया। 

Latest Videos

 

 

हमलावर और अभिषेक के बीच हो गया था समझौता

हमलावर मौरिस और अभिषेक के बीच पहले से विवाद था। हाल ही में दोनों के बीच समझौता हुआ था। अभिषेक को एक कार्यक्रम के लिए मौरिस ने अपने ऑफिस बुलाया था। कार्यक्रम को वेबकास्ट किया जा रहा था। मौरिस ने अभिषेक को क्यों गोली मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

आदित्य ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र के लोगों को लग रहा डर

इस घटना पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि अभिषेक घोषालकर पर गोलियां चलाई गईं हैं। हम इसे कितने दिन तक सहन करें? इस तरह की घटनाओं से सिर्फ महाराष्ट्र की बदनामी ही नहीं हो रही है, यहां के लोग डर रहे हैं। इसी तरह की स्थिति रही तो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उद्योग महाराष्ट्र नहीं आएंगे।"

यह भी पढ़ें- Sharad Pawar: महाराष्ट्र में NCP-शरद चंद्र पवार होगा पवार गुट का नया नाम, राज्यसभा चुनाव में होगा इस्तेमाल

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भाजपा विधायक ने थाने में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोली चलाई थी। अब कैमरे के सामने शिवसेना नेता के बेटे की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें- चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा..., चुनाव आयोग ने NCP का चिह्न अजित गुट को दिया तो शरद पवार गुट ने लगाया पोस्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts