महाराष्ट्र के पालघर में कार और बस की भीषण भिड़ंत में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार की बस से भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना दहानू इलाके में हुई, जब कार गुजरात से मुंबई जा रही थी।

पालघर(Palghar). महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार की बस से भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना दहानू इलाके में हुई, जब कार गुजरात से मुंबई जा रही थी और कार चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद बस में जा घुसी। सभी लोग मौके पर ही मारे गए। हादसे में कार सवार चारों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। इस हादसे में बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे में बस चालक घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक कार में सवार चारों यात्री गुजरात के बारडोली के रहने वाले हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह भयानक हादसा मंगलवार(31 जनवरी) तड़के करीब 3 से 5 बजे मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर दहानू में महालक्ष्मी के पास हुआ। कार गुजरात से मुंबई की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक कार चालक ने स्टीयरिंग से कंट्रोल खो दिया। इस तरह कार विपरीत दिशा से आ रही लग्जरी बस से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग अंदर ही फंसकर रह गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बस ड्राइवर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

pic.twitter.com/PMa8bXfrAa

 

बता दें कि इससे पहले पालघर जिले में ही 8 जनवरी को बड़ा हादसा हुआ था। तब कासा पुलिस स्टेशन के तहत वैगनार कार और ट्रक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत में एक नाबालिग सहित 3 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 4 लोग घायल भी हुए थे। यह हादसा मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ही हुआ था। बताया गया कि गड्ढे से बचने के प्रयास में यह भयानक हादसा हुआ था। हादसा उस वक्त हुआ जब नालासोपारा का एक परिवार कार से गुजरात के भिलाड जा रहा था। यह भीषण हादसा श्री महालक्ष्मी मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरात जाने के दौरान हुआ था।

यह भी पढ़ें

गडकरी का ड्रीम Express Way: दिल्ली To जयपुर 270Km अब 2 घंटे कम लगेगा टाइम, PM मोदी 4 फरवरी को करेंगे लॉन्चिंग

मध्य प्रदेश में इंस्पेक्शन ट्रॉली और ट्रेन इंजन में भिड़ंत: 2 की मौत 3 घायल, मृतक सेक्शन इंजीनियर के बेटी की फरवरी में तय थी शादी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार