सार
रेलवे की ओर से सिवनी जिले के भोमा के पास रेलवे ट्रैक पर इंस्पेक्शन हो रहा था। रेलवे का एक अफसर सहित पांच लोग इंस्पेक्शन ट्रॉली से ट्रैक का इंस्पेक्शन कर भोमा की ओर लौट रहे थे।
Train and Inspection Trolley accident: मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर एक चूक बड़े हादसे की वजह बना। सोमवार को ट्रैक इंस्पेक्शन ट्रॉली और ट्रेन के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा के वक्त पांच लोग ट्रॉली पर सवार थे। तीनों कर्मचारी हादसा के ऐन वक्त पहले कूद गए तो उनकी जान बच गई। यह हादसा मध्य प्रदेश के सिवनी में हुआ।
कैसे हुई दुर्घटना?
रेलवे की ओर से सिवनी जिले के भोमा के पास रेलवे ट्रैक पर इंस्पेक्शन हो रहा था। रेलवे का एक अफसर सहित पांच लोग इंस्पेक्शन ट्रॉली से ट्रैक का इंस्पेक्शन कर भोमा की ओर लौट रहे थे। उधर, दूसरी ओर से ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की ओर जा रहा था। इंदावाड़ी के पास ट्रेन का इंजन और इंस्पेक्शन ट्रॉली एक दूसरे से टकरा गए। हादसा में सेक्शन इंजीनियर रामसमुज यादव और कर्मचारी ललन यादव की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य कर्मचारी कूद गए। कूदने वाले तीनों कर्मचारी जितेंद्र रजक, हरि मारको और राजबहादुर घायल हो गए। तीनों को रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, रेलवे ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ट्रैक का इंस्पेक्शन करने के लिए सेक्शन इंजीनियर रामानुज यादव के नेतृत्व में चार कर्मचारी गए थे। लौटते वक्त हुए हादसा में ट्रॉली और रेल इंजन टकरा गया। इस हादसा में सेक्शन इंजीनियर समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
रामानुज यादव यूपी के रहने वाले, बेटी की फरवरी में शादी
सेक्शन इंजीनियर रामानुज यादव यूपी के रहने वाले हैं। रामानुज यादव की पत्नी प्रोफेसर हैं। बेटी शादी की तैयारियों में यादव जुटे हुए थे। साथ काम करने वाले अफसरों का कहना है कि रामानुज यादव के बेटी की शादी 13 फरवरी को थी।
यह भी पढ़ें: