'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र

टी राजा सिंह का नागपुर हिंसा पर बयान आया। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की ईद और रमजान जेल में ही मनेगी। सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। इसी के साथ हिंसा करने वालों पर जमकर निशाना भी साधा। 

नागपुर की घटना पर टी राजा सिंह का भी बयान सामने आया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इस घटना की शुरुआत नागपुर से ही हुई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिन लोगों की भी इस घटना में संलिप्तता है उनकी ईद और रमजान जेल में ही होगी। सरकार उपद्रवियों पर ठोस एक्शन लेगी। टी राजा सिंह ने यहां तक कह दिया है कि उपद्रवी अब चांद का दीदार भी जेल से ही करेंगे। नागपुर के पथराव पर उन्होंने कहा कि एक अधिकारी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हिंदुओं के मकान पर पथराव किया गया और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। 
 

03:13'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन03:02Nagpur Violence: नागपुर हिंसा पर Asaduddin Owaisi का रिएक्शन03:04'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र02:08'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत02:17Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह05:54Maharashtra के Nagpur में क्यों भड़क उठी हिंसा? क्या थी अफवाह और चंद घंटों में जल उठा शहर!02:21हिंदू भाइयों से Abu Azmi ने क्या निवेदन किया?02:44'मैं डरता जरूर हूं...': अबू आज़मी, Aurangzeb Controversy पर क्या बोले सपा नेता02:15'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड