पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने पकड़ा, जानें किस मामले में जाना पड़ सकता है जेल

आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Puja Khedkar) की मां मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई पिस्टल दिखाकर किसान को धमकाने के चलते हुई है।

पुणे। प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ दिनों पहले उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। वह जमीन विवाद में किसान को पिस्टल तानकर धमका रहीं थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद वह फरार चल रहीं थी।

पुणे पुलिस ने गुरुवार को मां मनोरमा खेडकर को पिस्टल दिखाकर किसान को धमकाने के मामले में हिरासत में लिया। दोषी पाए जाने पर उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ सकती है। पुलिस की चार से अधिक टीमें मनोरमा की तलाश कर रही थी। मनोरहमा रायगढ़ जिले के एक होटल में छिपी हुईं थी। पुणे जिले की ग्रामीण पुलिस की दो टीम ने उन्हें होटल में पकड़ा। इसके बाद पुणे ले जाया गया।

Latest Videos

 

 

पूजा खेडकर के विवादों में आने के बाद उनकी मां का एक करीब एक साल पुराना वीडियो सामने आया था। वीडियो में मनोरमा किसान को पिस्टल दिखाकर धमकाती नजर आईं थी। यह घटना जमीन विवाद के चलते हुई थी। मनोरमा अपने साथ कई बाउंसर लेकर गईं थी और पुणे के मुलशी तहसील में जमीन को लेकर किसानों को धमकाया था।

भारतीय न्याय संहिता और भारतीय शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज हुआ था FIR

वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित किसान ने पुलिस में शिकायत दी। इसके बाद मनोरमा खेडकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और भारतीय शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- रिश्वतखोरी में 2 बार सस्पेंड हुए थे IAS पूजा खेडकर के पिता, अब आई नई मुसीबत

मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर घर छोड़कर फरार थे। पुणे पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए कई टीम लगाई थी। पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उसमें पूछा गया है कि क्यों न उनके हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें- पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस से दो घंटे की बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah