पुणे में ब्रेक फेल होने से कई व्हीकल्स से टकराई वैनिटी वैन, हादसे में 2 लोगों की मौत और 5 घायल

Published : May 22, 2023, 06:07 AM ISTUpdated : May 22, 2023, 08:33 AM IST
vanity van brakes failed

सार

यहां एक वैनिटी वैन के ब्रेक फेल होने और कई वाहनों में जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। घटना कोंढवा में पैलेस ऑर्चर्ड सोसाइटी, NIBM-उंड्री रोड में हुई।

महाराष्ट्र. यहां एक वैनिटी वैन के ब्रेक फेल होने और कई वाहनों में जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। घटना कोंढवा में पैलेस ऑर्चर्ड सोसाइटी, NIBM-उंड्री रोड में हुई। हादसे में 6 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुणे पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।वैनिटी के मालिक और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

घटना को लेकर न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए Mubin Shaikh(@mubineshaikh) नामक यूजर ने लिखा-यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसी एरिया में रहता हूं और इस सड़क का रोजाना उपयोग करता हूं। लंबे समय से ढलान को कम करने और सही साइनेज, मार्किंग, स्पीड ब्रेकर आदि लगाने की मांग की जा रही है। दु:ख की बात है कि कुछ वर्षों के बाद ही अधिकारी सड़क पर डामरीकरण करते हैं। मुझे उम्मीद है कि कम से कम अब चीजें सुधरेंगी।

इससे कुछ दिन पहले पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में 17 मई की सुबह एसयूवी की ट्रैक्टर से टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में दो लोग घायल हुए थे। हादसा सुबह करीब 11 बजे रत्नागिरी-पंढरपुर मार्ग पर मिराज के पास हुआ था।

बता दें कि वैनिटी वैन एक लग्जरी व्हीकल होता है। इसमें होटल या घर जैसी सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। जैसे-आफिस, सोफा, टॉयलेट, बेड और टेलिविजन कनेक्शन। इनका ज्यादातर उपयोग फिल्म या टीवी की शूटिंग के दौरान कलाकारों की सुविधाओं के लिए होता है। इनकी कीमत कुछ करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक हो सकती है। इनमें जरूरतों के हिसाब स चेंजेज भी कराए जा सकते हैं।

pic.twitter.com/AXYSOcq0D9

यह भी पढ़ें

असम की 'लेडी सिंघम' SI जुनमोनी राभा की सड़क हादसे में हुई मौत पर रहस्य गहराया, साजिश की आशंका के चलते जांच CBI को सौंपी

दिल्ली में अभिषेक के संग 7 फेरे लेकर लौटी शबाना तो भड़क उठे अब्बू, हिंदू लड़कों और मुस्लिम लड़कियों की 5 विचित्र लव स्टोरी

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी