
महाराष्ट्र. यहां एक वैनिटी वैन के ब्रेक फेल होने और कई वाहनों में जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। घटना कोंढवा में पैलेस ऑर्चर्ड सोसाइटी, NIBM-उंड्री रोड में हुई। हादसे में 6 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुणे पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।वैनिटी के मालिक और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
घटना को लेकर न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए Mubin Shaikh(@mubineshaikh) नामक यूजर ने लिखा-यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसी एरिया में रहता हूं और इस सड़क का रोजाना उपयोग करता हूं। लंबे समय से ढलान को कम करने और सही साइनेज, मार्किंग, स्पीड ब्रेकर आदि लगाने की मांग की जा रही है। दु:ख की बात है कि कुछ वर्षों के बाद ही अधिकारी सड़क पर डामरीकरण करते हैं। मुझे उम्मीद है कि कम से कम अब चीजें सुधरेंगी।
इससे कुछ दिन पहले पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में 17 मई की सुबह एसयूवी की ट्रैक्टर से टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में दो लोग घायल हुए थे। हादसा सुबह करीब 11 बजे रत्नागिरी-पंढरपुर मार्ग पर मिराज के पास हुआ था।
बता दें कि वैनिटी वैन एक लग्जरी व्हीकल होता है। इसमें होटल या घर जैसी सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। जैसे-आफिस, सोफा, टॉयलेट, बेड और टेलिविजन कनेक्शन। इनका ज्यादातर उपयोग फिल्म या टीवी की शूटिंग के दौरान कलाकारों की सुविधाओं के लिए होता है। इनकी कीमत कुछ करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक हो सकती है। इनमें जरूरतों के हिसाब स चेंजेज भी कराए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।