गरीबों का हमदर्द बनी ये संस्था, 6 राज्यों में लगाए निःशुल्क राशन वितरण और कृत्रिम अंग माप शिविर

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड में शिविर लगाए गए। इस दौरान 62 दिव्यांगों का ऑपरेशन, 62 कृत्रिम अंग और 70 कैलिपर्स के लिए चुना गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में एनजीओ जरुरतमंदों और छात्रों में वस्त्र वितरण संख्या, स्कूल युनिफार्म वितरण मामले, स्वेटर वितरण संख्या, कंबल वितरण संख्या जैसे अभियान भी चलाए गए हैं।
 

नई दिल्ली। नारायण सेवा संस्थान पिछले 18 दिनों में 6 राज्यों में मुफ्त राशन वितरण और कृत्रिम अंग मापन शिविर का आयोजन कर रहा है।  लगभग 221 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए गए हैं। एक साथ, 455 दिव्यांगों को ओपीडी के लिए चुना गया है। बता दें कि नारायण सेवा संस्थान ने रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन के साथ सेन्ट्रल फेब्रीकेशन यूनिट की स्थापना करने जा रही है। जिसमें दिव्यांगों की जरूरत के मुताबिक मोड्यूलर कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) कैलिपर्स निःशुल्क उपलब्ध करावाए जाएंगे।

इन राज्यों में लगाए गए शिविर 
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड में शिविर लगाए गए। इस दौरान 62 दिव्यांगों का ऑपरेशन, 62 कृत्रिम अंग और 70 कैलिपर्स के लिए चुना गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में एनजीओ जरुरतमंदों और छात्रों में वस्त्र वितरण संख्या, स्कूल युनिफार्म वितरण मामले, स्वेटर वितरण संख्या, कंबल वितरण संख्या जैसे अभियान भी चलाए गए हैं।

Latest Videos

35 सालों से संस्थान कर रहा जरूरतमंदों की सेवा
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पिछले 35 वर्षों में, हमने स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल, जरूरतमंदों के रोजगार जैसे विभिन्न बिंदुओं पर काम किया है। लेकिन, कोविड के दौरान, हमारे प्रयासों को ज़रूरतमंदों को भोजन और स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बदल दिया गया था। अब फिर से दिव्यांगों और जरुरत मंदों की सहायता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान