सार

महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद भी सीएम पद को लेकर असमंजस बरकरार है। शिंदे और फडणवीस के बीच खींचतान जारी है। अगले दो दिनों में विधायकों की रायशुमारी के बाद नए सीएम का ऐलान होगा।

Who will be Maharashtra new CM: महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिली है लेकिन अभी तक राज्य के नए मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच सीएम पद की खींचतान तेज है और बीजेपी पशोपेश में है। भाजपा, अपने सहयोगी दलों को न तो नाराज करना चाहती है न ही यह बाहर संदेश जाने देना चाहती कि गठबंधन में किसी प्रकार का मतभेद है। कई दिनों से चली आ रही गतिरोध को खत्म करने के लिए पार्टी ने पर्यवेक्षक भेज विधायकों से रायशुमारी कराने का फैसला लिया है। अब विधायक ही नए सीएम का नाम तय करेंगे या आम सहमति बनवायी जाएगी।

अगले दो दिनों में मिलेगा राज्य को नया सीएम

महायुति गठबंधन के नए नेता का ऐलान अगले दो दिनों में होगा। बीजेपी केंद्र से पर्यवेक्षक भेजेगी। पर्यवेक्षक यहां मुंबई में नवनिर्वाचित विधायकों की मीटिंग में रायशुमारी कर नए नेता का चुनाव संपन्न कराएंगे। इसके बाद शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। माना जा रहा है कि बीजेपी अगले 24 घंटे में पर्यवेक्षक महाराष्ट्र में भेजेगी।

महाराष्ट्र में महायुति को मिली प्रचंड बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

दरअसल, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों को मैजिक नंबर किसी भी दल या गठबंधन को चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार महायुति गठबंधन में सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत हासिल की है। यानी उसे बहुमत के लिए 13 सीटें चाहिए। उसके दो अन्य सहसोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास 57 विधायक तो अजीत पवार की एनसीपी के पास 41 सीटें हैं। माना जा रहा है कि अगर शिंदे मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ जाते हैं तो भी बीजेपी उनको मना कर एनसीपी के साथ सरकार बनाने में सक्षम है। लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा अपने सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर ही चलना चाहती है ताकि जनता में गलत संदेश न जाए।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र CM की कुर्सी: एकनाथ शिंदे-फडणवीस में खींचतान, किसके सिर सजेगा ताज?