स्वर्ण मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर हमला, भलाई करना पड़ा महंगा!

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं पर युवकों ने हमला कर दिया। युवकों के बीच लड़ाई रोकने की कोशिश करना श्रद्धालुओं को भारी पड़ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आजकल लोगों की भलाई करना भी मुसीबत बनता जा रहा है। इस बात को सच साबित करने का काम अमृतसर की एक घटना ने किया है। यहां पर गोल्डन टेंपल में दर्शन करके वापस लौट रहे कुछ श्रद्धालुओं के साथ वहां मौजूद युवकों ने बुरी तरह से मारपीट की। ये सब तब हुआ जब श्रद्धालुओं ने दो युवक के बीच चल रही लड़ाई को सुलझाने का प्रयास किया। बात को समझने की बजाए उल्टा वो दोनों युवक उन श्रद्धालुओं पर ही बुरी तरह से बरस पड़े। इतना ही नहीं उन युवकों के बाकी साथियों ने भी श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। श्रद्धालु इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

लड़ाई को सुलझाने पर मचा बवाल

दरअसल नवा शहर के रहने वाले गुरिदंर अहाले ने बताया कि वो अपने पूरे परिवार के साथ गोल्डन टेंपल दर्शन के लिए आए थे। जब वो माथा टेककर वापस लौट रहे थे। वो उनके परिवार की महिलाएं पीछे ही रह गई। वो उनके इंतजार में रुक गए। उसी वक्त दो युवकों के बीच लड़ाई हो रही थी। उन लड़कों को उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन लड़कों ने समझने की बजाए उन्हीं पर ही हमला कर दिया। पहले तो दोनों युवक उनके साथ भिड़ते हुए दिखाई दिए। बाद में उनके साथ कुछ औऱ लोग भी शामिल हो गए। इस हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गए। गुरिंदर ने बताया कि उन लड़कों ने कैमरे लटका रहे थे। शायद वो वहां पर फोटोग्राफी करने का काम करते हैं।

Latest Videos

पुलिस ने किया पीड़ितों के साथ गलत व्यवहार

इस मामले को लेकर थाना-सी डिविजन में शिकायत दर्ज कर दी गई है। इस मामले को लेकर हमले में घायल गुरिंदर की बहन नवनीत कौर ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने मदद करने की बजाए उल्टा उनके साथ बदसलूकी की। साथ ही गलत तरीके से बात भी की। पुलिस के मुताबिक फिलहाल परिवार को मेडिकल के लिए भेजा गया है। इस मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह को क्यों मिली 3 घंटे की पैरोल?

Punjab Election: पंजाब उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, दो पार्टियों में हुई झड़प

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December