सार
पंजाब में उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जबरदस्त ठंड के बीच भी लोग अपना वोट पूरे जोश के साथ डालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पंजाब की राजनीति से जुड़ा आज एक खास दिन है। 4 सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है, जिसका सिलसिला शाम को 6 बजे तक चलने वाला है। इस वोटिंग के नतीजे 23 नवंबर के दिन घोषित होने वाले हैं। गिद्दड़बाड़ा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला की सीटों पर वोटिंग चल रही है। पंजाब में भले ही इस वक्त जबरदस्त ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से कम लोग वोट डालने के लिए वोटिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। वोटिंग के दौरान काफी कुछ देखने को मिल रहा है। वोटिंग सही तरह से हो सके उसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हर बूथ पर पुलिस तैनात है। जानिए अबतक वोटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ?