सार
पंजाब में उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जबरदस्त ठंड के बीच भी लोग अपना वोट पूरे जोश के साथ डालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पंजाब की राजनीति से जुड़ा आज एक खास दिन रहा। 4 सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी, जिसका सिलसिला शाम को 6 बजे तक चला। इस वोटिंग के नतीजे 23 नवंबर के दिन घोषित होने वाले हैं। गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला की सीटों पर वोटिंग चल रही थी। आइए जानते हैं वोटिंग के दौरान अबतक डले हैं कितने वोट? आप और कांग्रेस के बीच क्यों हुआ हंगामा? ऐसे बड़ी जानकारियों के बारे में यहां।
- गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा वोट डाले गए। यहां पर 59.67 फीसदी मतदान का आंकड़ा दर्ज हुआ। वहीं, डेरा बाबा नानक में 59.81, चब्बेवाला में 48.01 और बरनाला में 52.7 फीसदी मतदान हुआ।
- वोट डालने के लिए लोगों के बीच काफी जोश देखने को मिला। एक दूल्हा शादी से पहले वोटिंग करने के लिए बूथ पर पहुंचा हुआ दिखाई दिया।
- वोटिंग के बीच पूर्व मंत्री और अकाली दल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल जोशी ने इस्तीफा देकर सभी को हैरानी में डाल दिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के ऊपर कई सवाल उठाएं।
- 4 सीटों पर उपचुनाव सही से हो रहे हैं या फिर नहीं इस चीज के लिए पंजाब पुलिस सख्त नजर आई। साथ ही अधिकारियों ने कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
- इसके अलावा वोटिंग के दौरान चब्बेवाल से आप उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका किसी के साथ भी कोई मुकाबला नहीं है।
- वोटिंग के दौरान गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक विधानसभा के गांव डेरा पठान के वोटिंग बूथ पर जमकर हंगामा होता हुआ दिखाई दिया। आप और कांग्रेस पार्टी के वर्कस आपस में ही भिड़ते हुए दिखाई दिए। साथ ही गैंगस्टर्स के जरिए लोगों को डराने का आरोप भी एक-दूसरे पर लगाया। इस दौरान कांग्रेस सासंद सुखजिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि आप पार्टी गुंडागर्दी करने में जुटी हुई है।
ये भी पढें-
पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह को क्यों मिली 3 घंटे की पैरोल?
महिला आयोग के आगे झुके सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, मांगी माफी