चंडीगढ़ में बम धमाका। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में स्थित सेक्टर-10 में शाम के करीब 6 बजकर 3 बजे कुछ लोगों ने कोठी नंबर-575 में बम फेंका, जो NRI दंपती रमेश मल्होत्रा का घर है। धमाके की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि सेक्टर-10 शहर के पॉश इलाकों में से एक है। यह रईसों का ठिकाना है। जिसके बाद पुलिस महकमे में बवाल मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस विभाग के महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव, IG राजकुमार, SSP कंवरदीप कौर समेत अन्य उच्चाधिकारी पहुंचे।
पुलिस टीम के साथ बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड टीम समेत फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गई। बता दें कि घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ऑटो में 3 लोग सवार होकर आए और कोठी नंबर-575 में बम फेंक कर फरार हो गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी रही थी। वहीं इसकी वजह से घर की खिड़कियों में लगे शीशे भी टूट गए।
पंजाब में NRI को बनाया जा रहा है निशाना
रिपोर्ट के मुताबिक बम धमाके की आवाज आधा किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक सुनाई दी। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन एतिआतन के तौर पर इलाके में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से चौकसी बढ़ा दी है। बता दें कि बीते महिने भी दो लोग बाइक से आकर एक NRI घर में घुसकर दिन दहाड़े पूरे परिवार वालों के सामने व्यक्ति को गोलियों से भून दिया था।
ये भी पढ़ें: चोरों के पीछे भागती लड़की का खौफनाक वीडियो वायरल