चंडीगढ़ में NRI के घर बम धमाका: Auto से आए थे अपराधी, घटना CCTV में कैद

चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक NRI दंपती के घर पर बम फेंका गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एक CCTV फुटेज में 3 लोग ऑटो से आते और बम फेंकते दिखाई दे रहे हैं।

sourav kumar | Published : Sep 11, 2024 4:06 PM IST

चंडीगढ़ में बम धमाका। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में स्थित सेक्टर-10 में शाम के करीब 6 बजकर 3 बजे कुछ लोगों ने कोठी नंबर-575 में बम फेंका, जो NRI दंपती रमेश मल्होत्रा का घर है। धमाके की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि सेक्टर-10 शहर के पॉश इलाकों में से एक है। यह रईसों का ठिकाना है। जिसके बाद पुलिस महकमे में बवाल मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस विभाग के महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव, IG राजकुमार, SSP कंवरदीप कौर समेत अन्य उच्चाधिकारी पहुंचे।

पुलिस टीम के साथ बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड टीम समेत फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गई। बता दें कि घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ऑटो में 3 लोग सवार होकर आए और कोठी नंबर-575 में बम फेंक कर फरार हो गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी रही थी। वहीं इसकी वजह से घर की खिड़कियों में लगे शीशे भी टूट गए।

Latest Videos

 

 

पंजाब में NRI को बनाया जा रहा है निशाना

रिपोर्ट के मुताबिक बम धमाके की आवाज आधा किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक सुनाई दी। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन एतिआतन के तौर पर इलाके में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से चौकसी बढ़ा दी है। बता दें कि बीते महिने भी दो लोग बाइक से आकर एक NRI घर में घुसकर दिन दहाड़े पूरे परिवार वालों के सामने व्यक्ति को गोलियों से भून दिया था।

ये भी पढ़ें: चोरों के पीछे भागती लड़की का खौफनाक वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'
पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगी दिल्ली सरकार, AAP नेता ने बताई पूरी टाइमलाइन
कौन है वो शख्स जो AK 47 से डोनाल्ड ट्रंप को देने आया था मौत? । Donald Trump Attack
Arvind Kejriwal Resignation: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, रेस में ये नाम सबसे आगे