पंजाब के फरीदकोट में हादसा, दो कारों के बीच टक्कर में पांच लोगों की जान गई

पंजाब के फरीदकोट में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। तीन लोगों की शिनाख्त हो सकी।

 

फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। जिले में अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव वाडा भाई का के नजदीक दो कारों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार पांच लोगों की जान चली गई। जबकि दूसरी गाड़ी टक्कर के बाद एक पेड़ से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से शवों को अस्पताल की मोर्चरी भेजवाया।

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखवाया शव
पुलिस ने शवों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चेरी में रखवा दिया है। हादसे के बाद रास्ते में भी वाहनों का जाम लग गया था जिसे कुछ देर में खुलवा दिया गया। पुलिस के एक आई-20 कार और स्विफ्ट डिजायर के बीच टक्कर हुई थी। टक्कर की तेज आवाज के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। 

Latest Videos

मृतकों में से 3 तीन की पहचान
हादसे में मारे गए पांच लोगों में से 3 की पहचान हो चुकी है। इनमें गांव कोटली अबलु निवासी मनजीत, अमनदीप सिंह बठिंडा और नानक सिंह रायेके कलां की पहचान हुई है। जबकि दो अन्य मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं की जा सकी है। 

तीनों मृतकों के घर वालों को दी सूचना
हादसे में मारे गए पांच लोगों में से तीन के घर वालों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। परिवार के लोग अस्पतला पहुंच रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही घर वालों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पढ़ें मुंबई में 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग से 7 की मौत, अमृतसर के दवा फैक्ट्री में जलकर मरे चार मजदूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय