पंजाब के फरीदकोट में हादसा, दो कारों के बीच टक्कर में पांच लोगों की जान गई

Published : Dec 02, 2023, 11:17 PM IST
accident punjab

सार

पंजाब के फरीदकोट में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। तीन लोगों की शिनाख्त हो सकी। 

फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। जिले में अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव वाडा भाई का के नजदीक दो कारों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार पांच लोगों की जान चली गई। जबकि दूसरी गाड़ी टक्कर के बाद एक पेड़ से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से शवों को अस्पताल की मोर्चरी भेजवाया।

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखवाया शव
पुलिस ने शवों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चेरी में रखवा दिया है। हादसे के बाद रास्ते में भी वाहनों का जाम लग गया था जिसे कुछ देर में खुलवा दिया गया। पुलिस के एक आई-20 कार और स्विफ्ट डिजायर के बीच टक्कर हुई थी। टक्कर की तेज आवाज के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। 

मृतकों में से 3 तीन की पहचान
हादसे में मारे गए पांच लोगों में से 3 की पहचान हो चुकी है। इनमें गांव कोटली अबलु निवासी मनजीत, अमनदीप सिंह बठिंडा और नानक सिंह रायेके कलां की पहचान हुई है। जबकि दो अन्य मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं की जा सकी है। 

तीनों मृतकों के घर वालों को दी सूचना
हादसे में मारे गए पांच लोगों में से तीन के घर वालों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। परिवार के लोग अस्पतला पहुंच रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही घर वालों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पढ़ें मुंबई में 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग से 7 की मौत, अमृतसर के दवा फैक्ट्री में जलकर मरे चार मजदूर

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी
पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत