जब बाढ़ में घिरे लोगों की मदद के लिए छाता लेकर निकल पड़ीं पटियाला की ये डिप्टी कमिश्नर IAS साक्षी साहनी

ये हैं पटियाला की डिप्टी कमिश्नर IAS साक्षी साहनी। साहनी लोगों की मदद के लिए छाता लेकर बाहर निकल पड़ी हैं। इसके साथ ही वे वाट्सऐप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों तक अपने मैसेज पहुंचा रही हैं।

पटियाला. उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने त्राहि-त्राहि मचा दी है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती सरकारी अमले की है, जिन्हें अपनी परवाह न करते हुए पब्लिक की जान बचानी है, उनका रेस्क्यू करना है और खाने-पीने की जरूरी चीजें पहुंचानी हैं। ये हैं पटियाला की डिप्टी कमिश्नर IAS साक्षी साहनी। साहनी लोगों की मदद के लिए छाता लेकर बाहर निकल पड़ी हैं। इसके साथ ही वे वाट्सऐप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों तक अपने मैसेज पहुंचा रही हैं।

पंजाब में मानसून-पटियाला में बाढ़, डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की पहल

Latest Videos

पंजाब को बाढ़ से राहत मिली है। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में लोग रिलीफ कैम्पों में रह रहे हैं। उनका हालचाल जानने और समस्याएं सुनने डिप्टी कमिश्नर लगातार शिविरों का दौरा कर रही हैं। जिले में डिप्टी कमिश्नर के रूप में साक्षी साहनी की पटियाला में पहली पोस्टिंग है। वे ऊबड़-खाबड़ रास्ते और बरसते पानी में भी फील्ड में हैं। उनकी ये जिम्मेदारी देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं।

पटियाला में भारी बारिश: डिप्टी कलेक्टर साहनी ने किया पीड़ितों से हर संभव मदद का प्रॉमिस

कुछ दिन पहले जब बाढ़ से शहर और गांव डूब गए थे, तब लोगों ने किसी मदद की आस छोड़ दी थी। तभी सोशल मीडिया पर उन्हें मैसेज मिले। जैसे-प्रिय सभी..मैं साक्षी साहनी, डीसी, पटियाला हूं। मैं समझती हूं कि आप काफी चिंतित हैं, लेकिन हम आपके लिए यहां हैं।

इसके साथी ही डिप्टी कमिश्ननर ने लोगों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिए। जैसे- पहली मंजिल पर जाएं। किसी भी कीमत पर ग्राउंड फ्लोर पर कोई नहीं होना चाहिए। बचाव कार्य जारी रहने तक हम डिनर पैकेट भेज रहे हैं। हम आप सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे। यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे चिकित्सीय समस्याएं हैं, वह गर्भवती है या स्तनपान करा रही है, उसके शिशु हैं, तो उन्हें प्राथमिकता देना बेहतर होगा। हम किसी भी हालत में आप सभी को बाहर निकाल लेंगे...धन्यवाद।

इन मैसेज के बाद लोगों को तसल्ली मिली। इसके साथ ही लोगों तक मदद पहुंचने लगी।

कौन हैं डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी?

2014 बैच की आईएएस अधिकारी 33 वर्षीय साक्षी साहनी दिल्ली बेस्ड रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी सुनील साहनी की बेटी हैं। इससे पहले वह मोहाली और बठिंडा के एडीसी के पद पर तैनात रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

बाढ़ से उफनते नदी-नालों के बावजूद चूल्हे न बुझें, इसलिए जान हथेली पर रखकर फर्ज निभा रहे ये Real Hero

बागेश्वर बाबा के 'दिव्य दरबार' में अर्जी लगाने पहुंची महिला को सेवादार ने उठाकर फेंका, देखें चौंकाने वाला VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM