नशे की मांग कर रहे नशेड़ी लूट ले गए बैग, महज 300 रुपये के लिए कर दी हत्या

Published : Feb 10, 2023, 07:09 PM IST
praveen shukla

सार

महज 300 रुपये के लिए हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की हत्या उस समय की गयी, जब वह गोंडा जिले से जालंधर पहुंचने के बाद अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्तें में दो नशेड़ियों ने युवक का रास्ता रोक लिया और नशे की मांग करने लगे।

जालंधर। जिले में महज 300 रुपये के लिए हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की हत्या उस समय की गयी, जब वह गोंडा जिले से जालंधर पहुंचने के बाद अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्तें में दो नशेड़ियों ने युवक का रास्ता रोक लिया और नशे की मांग करने लगे। युवकों ने जब उनको नजरअंदाज करने की कोशिश की तो नशेड़ियों ने उनमें से एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उसका बैग लूट ले गए, जिसमें महज 300 रुपये थे। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना दमोरिया पुल के पास की है। मृतक युवक का नाम प्रवीण शुक्ला है।

क्या है मामला?

एक युवक लल्लू यादव के मुताबिक, प्रवीण शुक्ला कुछ युवकों के साथ गुरुवार रात 10:50 बजे जालंधर पहुंचे थे। 10 मिनट वहीं आराम करने बाद वह लोग पैदल ही पटेल चौकी की तरफ बढ चलें। रास्ते में दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे नशे की मांग करने लगे। उन लोगों ने कहा कि वह लोग नशा नहीं करते हैं। यह सुनकर नशे की मांग कर रहे युवकों ने प्रवीण शुक्ला का बैग छीन लिया, उसमें तीन सौ रुपये थे। प्रवीण ने भी उनसे बचकर भागने का प्रयास किया। पर उनमें से एक नशेड़ी ने चाकू से प्रवीण के पेट में वार कर दिया। प्रवीण के साथ चल रहे दो अन्य युवकों ने रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया। गाड़ी रुकती देखकर नशेड़ी भाग निकले।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

प्रवीण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस टीमें बनाकर कर रही छानबीन

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रात के समय हुई इस वारदात में दो युवकों ने हमला किया। लूट के इरादे से घर जा रहे युवकों को घेरा और जब प्रवीण ने बचना चाहा तो चाकू से उस पर हमला कर दिया। पुलिस टीमें बनाकर मामले की छानबीन कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत
'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील