
पंजाब के 5 नगर निगमों में शनिवार के दिन चुनाव हुए थे। इस चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा में किन पार्टियों ने बाजी मारी है। इसका खुलासा हो चुका है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की पंजाब में बल्ले-बल्ले हो गई है। पटियाला में आप पार्टी जीत हासिल की है। वहीं, जालंधर और लुधियाना में भी आप की अच्छी पकड़ देखने को मिल रही है। वहीं, अमृतसर और भगवाड़ा में कांग्रेस बेहतरीन बढ़त हासिल करती हुई नजर आई है। वहीं, बीजेपी की हालत खराब होती हुई दिखाई दी है।
वहीं, जालंधर में आम आदमी पार्टी ने ज्यादा वार्डों में जीत हासिल की है। आप ने 85 वार्डों में से 39 वार्डों में जीत दर्ज करवाई। वहीं, कांग्रेस ने 24 और बीजेपी ने केवल 19 वार्डों में जीत दर्ज की। इसके अलावा अमृतसर और फगवाड़ा में कांग्रेस का जलवा देखने को मिला। पार्टी ने 40 वार्ड जीते। वहीं, आप ने 28 और बीजेपी ने 10 वार्ड में जीत हासिल की थी। वहीं, फगवाड़ा के 50 वार्ड वाले नगर निगम में कोई बी राजनीतिक दल 26 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। इस जगह पर कांग्रेस ने 22 वार्ड जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। आप ने 12, बीजेपी ने 4 और शिअद ने 3 वार्ड तक जीते। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने तीन वार्ड जीतने का काम किया।
पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने इस बात का दावा किया है कि उनकी आप पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। 977 वार्डों में आधे से ज्यादा में जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'यह शानदार जीत आप की जन-समर्थक शासन व्यवस्था और पारदर्शी राजनीति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।' इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में शानदार जीत के लिए सीएम भगवंत मान और जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें-
पंजाब: मोहाली में चार मंजिला इमारत गिरी, 1 महिला की मौत, कई फंसे
लुधियाना: भाई का इंतजार कर रहे युवक पर चाकू-कुल्ही से हमला, हालत गंभीर
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।