Air Strike के बाद 7 राज्य के 15 शहरों की उड़ानें रद्द, फ्लाइट वाले सावधान

Published : May 07, 2025, 03:34 PM IST
airport closed

सार

operation sindoor air strike latest news : पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद भारत में सुरक्षा बढ़ाई गई है और 11 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। सीमावर्ती इलाकों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

जयपुर/चंडीगढ़/ राजकोट. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने सात राज्यों में स्थित 11 एयरपोर्ट्स पर अस्थायी रूप से फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिए हैं। यानि 7 राज्यों की 15 शहरों की उड़ानें रद्द हो गई हैं। यह कदम एहतियातन उठाया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

चंडीगढ़ से लेकर जामनगर और जोधपुर तक फ्लाइट कैंसिल

इन 11 एयरपोर्ट्स में जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, अमृतसर, भुज, जामनगर और धर्मशाला शामिल हैं। ये सभी एयरपोर्ट पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक हैं और संवेदनशील माने जाते हैं। इस फैसले का सीधा असर देश की प्रमुख एयरलाइंस पर भी पड़ा है। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने कई शहरों की उड़ानें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने 165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स को 10 मई तक कैंसिल कर दिया है। वहीं, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के प्रमुख रूट्स पर सेवाएं बंद की हैं।

जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में स्कूल भी बंद

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान जाने वाली धार्मिक यात्राएं भी रोक दी गई हैं।

ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार रात पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

देशभर की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी