शेरवानी पहनी...सेहरा भी बांधा, दूल्हे ने बारात जाने से पहले दूल्हे किया सुसाइ़ड

Published : May 07, 2025, 03:14 PM IST
 Bundi news

सार

बूंदी के नौताड़ा भोपत गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब बारात से पहले दूल्हे ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत का कारण अभी तक अज्ञात है।

बूंदी (राजस्थान). बूंदी जिले के नौताड़ा भोपत गांव में आज उस वक्त कोहराम मच गया, जब जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां अचानक मातम पसर गया। बुधवार को बारात निकलने से पहले ही दूल्हे ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है और हर कोई स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि दूल्हा सजधज कर तैयार हो गया था। लेकिन बारात निकलने से पहले उसने यह कदम उठा लिया।

दूल्हा-दुल्हन के दोनों परिवार शादी से थे खुश…

तालेड़ा थाना पुलिस के अनुसार, रामस्वरूप मेवाड़ा का विवाह आज कोटा की एक युवती के साथ होना तय था। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं और मंगलवार रात को गांव में रामस्वरूप की बिंदोरी भी धूमधाम से निकाली गई थी। नाच-गाने और खुशियों के माहौल के बाद देर रात सभी अपने-अपने घरों में सोने चले गए थे। लेकिन, बुधवार सुबह अचानक रामस्वरूप की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया 

तालेड़ा थाने के उपनिरीक्षक देशराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटा भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के भाई ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है और फिलहाल परिवार के किसी भी सदस्य ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

7 मई को गांव में ही फेरों की रस्म होनी थी

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रामस्वरूप अपनी पसंद की लड़की से शादी कर रहा था और दोनों ही परिवार इस विवाह से बेहद खुश थे। 7 मई को गांव में ही फेरों की रस्म होनी थी। इस अप्रत्याशित घटना ने सभी को गहरा सदमा पहुंचाया है और किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि रामस्वरूप ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में सन्नाटा

पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, खुशियों से गुलजार घर में पसरे मातम और दूल्हे की असामयिक मृत्यु ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल