मोबाइल में ऐसा क्या डाउनलोड किया था? पापा के देखते ही बेटी ने कर लिया सुसाइड

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 16 साल की बेटी ने पापा की जरा सी बात पर दुखी होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की ने अपने फोन पर स्नैपचैट डाउनलोड किया था। पिता ने देखा तो वह गुस्सा हुए और डिलीट करने का कहा। इसी बात पर दुखी होकर बेटी ने यह कदम उठा लिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 24, 2024 8:19 AM IST / Updated: Jun 25 2024, 10:02 AM IST

ठाणे. मोबाइल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए माता-पिता अक्सर अपने बच्चों से फोन का इस्तेमाल कम करने के लिए टोकते रहते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे जिले से जो खबर सामन आई है, उसने हर पैरेंट्स को डरा दिया है। यहां एक 16 साल की बेटी ने पापा की जरा सी बात पर दुखी होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

बेटी की मौत की वजह बनी ‘स्नैपचैट’ एप

दरअसल, यह हैरान करने वाला मामला ठाणे में डोम्बिवली इलाके से शुक्रवार रात को सामने आई है। जहां नाबालिग बेटी ने अपने मोबाइल पर ‘स्नैपचैट’ एप डाउनलोड किया था। लेकिन पिता ने फोन पर इस ऐप को देखा तो बेटी को जमकर डांट-फटकार लगाई। बस इसी बात से बेटी इतनी दुखी हो गई कि उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

सुबह परिवार बेडरूम में पहुंचा तो दृश्य देख उड़ गए होश

बता दें कि अगले दि जब सुबह परिवारवाले बेटी को जगाने के लिए उसके कमरे में पहुंचे तो वह पंखे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत तो रात को ही हो चुकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मृतक बच्ची के पिता ने सूचना दी, इससे बाद मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup
‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM