पुलिस के हत्थे चढ़े मेवात के शातिर, 97 लाख के 186 लैपटॉप बरामद, पूरी गाड़ी ही कर दी थी पार

राजस्थान के भरतपुर स्थित मेवात क्षेत्र से पुलिस ने शातिर चोर से लैपटॉप की बड़ी चोरी पकड़ी है। पुलिस ने शातिर से चोरी गए 97 लाख रुपए के 186 लैपटॉप बरामद किए हैं। शातिर चोर 5000 में लैपटॉप बेचना चाह रहा था लेकिन पकड़ गया। 

भरतपुर। पिछले दिनों हरियाणा के नूंह इलाके स्थित मेवात क्षेत्र में हुए दंगों के बाद अब जाकर हालात काबू में आ सके हैं। दंगों में करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है और कई जानें भी गईं हैं। हालांकि मेवात इलाके से अब लैपटॉप चोर गैंग का बड़ा मामला सामने आया है। यहां चोरों की एक गैंग ने 97 लाख रुपए के लैपटॉप चुरा लिए थे जिसे वह अब बेचने जा रहे थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने माल बरामद कर कुछ शातिरों को गिरफ्तार भी किया है। भरतपुर जिले की डीग थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

97 लाख के 186 लैपटॉप बरामद
पुलिस ने बताया कि चोरों ने हरियाणा के गुरुग्राम इलाके लैपटॉप से भरी पूरी गाड़ी ही चुरा ली थी। उस गाड़ी में 186 लैपटॉप थे, जिनकी कीमत करीब 97 लाख रुपये है। चोर ये लैपटॉप लेकर भरतपुर में बेचने लाए थे। जब चोरों को लगा कि पुलिस की कार्रवाई कुछ हल्की पड़ी है तो वे कुछ लैपटॉप बाजार में 5000 से 10000 रुपये तक में बेचने निकले लेकिन बिके नहीं। इन लैपटॉप का बिल नहीं दिया जा रहा था। इस बीच हरियाणा पुलिस ने भरतपुर पुलिस से संपर्क किया तो दोनों राज्यों की पुलिस ने जानकारी साझा की।

Latest Videos

ये  भी पढ़ें. राजस्थान में कॉलगर्ल के बहाने हो रही थी युवाओं से ठगी, पुलिस कार्रवाई में आरोपियों ने जो बताया वो सुनकर हैरान

डीग में लैपटॉप बेचने की सूचना पर कार्रवाई
पता चला डीग इलाके में कुछ लैपटॉप बेचने की सूचना है। पुलिस ने लैपटॉप बेचने वाले को पकड़ा तो उसके पास से पूरा का पूरा माल बरामद हो गया। अगर यह लैपटॉप भरतपुर और आसपास के इलाकों में नहीं बिकते तो इसे दिल्ली या अन्य बड़े राज्यों में बेचने की तैयारी थी। फिलहाल कंपनी को लगभग उसका पूरा माल मिल चुका है।

ये भी पढ़ें.  बागपत: CCTV कैमरे में कैद हुई शातिर चोरनी, कुछ ही सेकेंड में उड़ा दिए बैग से रुपए

मेवात में चोरी, लूट, अपहरण, दंगे करने वाले अराजक तत्वों की खेप
हरियाणा और राजस्थान सीमा पर स्थित मेवात इलाके में चोरी, ठगी, लूट, अपहरण, दंगे करने वाले अराजक तत्वों की संख्या अधिक है। दोनों ही राज्यों के पुलिस इन क्षेत्रों के बदमाशों से परेशान है। पिछले दिनों मेवात इलाके में रहने वाले एक ठग ने दिल्ली के एक सीनियर आईएएस अफसर से भी करीब ₹4 लाख की ठगी कर ली थी। इन रुपयों से उसने आईफोन और एयर कंडीशनर खरीदे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी