पुलिस के हत्थे चढ़े मेवात के शातिर, 97 लाख के 186 लैपटॉप बरामद, पूरी गाड़ी ही कर दी थी पार

Published : Aug 17, 2023, 04:48 PM IST
laptop thieves caught

सार

राजस्थान के भरतपुर स्थित मेवात क्षेत्र से पुलिस ने शातिर चोर से लैपटॉप की बड़ी चोरी पकड़ी है। पुलिस ने शातिर से चोरी गए 97 लाख रुपए के 186 लैपटॉप बरामद किए हैं। शातिर चोर 5000 में लैपटॉप बेचना चाह रहा था लेकिन पकड़ गया। 

भरतपुर। पिछले दिनों हरियाणा के नूंह इलाके स्थित मेवात क्षेत्र में हुए दंगों के बाद अब जाकर हालात काबू में आ सके हैं। दंगों में करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है और कई जानें भी गईं हैं। हालांकि मेवात इलाके से अब लैपटॉप चोर गैंग का बड़ा मामला सामने आया है। यहां चोरों की एक गैंग ने 97 लाख रुपए के लैपटॉप चुरा लिए थे जिसे वह अब बेचने जा रहे थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने माल बरामद कर कुछ शातिरों को गिरफ्तार भी किया है। भरतपुर जिले की डीग थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

97 लाख के 186 लैपटॉप बरामद
पुलिस ने बताया कि चोरों ने हरियाणा के गुरुग्राम इलाके लैपटॉप से भरी पूरी गाड़ी ही चुरा ली थी। उस गाड़ी में 186 लैपटॉप थे, जिनकी कीमत करीब 97 लाख रुपये है। चोर ये लैपटॉप लेकर भरतपुर में बेचने लाए थे। जब चोरों को लगा कि पुलिस की कार्रवाई कुछ हल्की पड़ी है तो वे कुछ लैपटॉप बाजार में 5000 से 10000 रुपये तक में बेचने निकले लेकिन बिके नहीं। इन लैपटॉप का बिल नहीं दिया जा रहा था। इस बीच हरियाणा पुलिस ने भरतपुर पुलिस से संपर्क किया तो दोनों राज्यों की पुलिस ने जानकारी साझा की।

ये  भी पढ़ें. राजस्थान में कॉलगर्ल के बहाने हो रही थी युवाओं से ठगी, पुलिस कार्रवाई में आरोपियों ने जो बताया वो सुनकर हैरान

डीग में लैपटॉप बेचने की सूचना पर कार्रवाई
पता चला डीग इलाके में कुछ लैपटॉप बेचने की सूचना है। पुलिस ने लैपटॉप बेचने वाले को पकड़ा तो उसके पास से पूरा का पूरा माल बरामद हो गया। अगर यह लैपटॉप भरतपुर और आसपास के इलाकों में नहीं बिकते तो इसे दिल्ली या अन्य बड़े राज्यों में बेचने की तैयारी थी। फिलहाल कंपनी को लगभग उसका पूरा माल मिल चुका है।

ये भी पढ़ें.  बागपत: CCTV कैमरे में कैद हुई शातिर चोरनी, कुछ ही सेकेंड में उड़ा दिए बैग से रुपए

मेवात में चोरी, लूट, अपहरण, दंगे करने वाले अराजक तत्वों की खेप
हरियाणा और राजस्थान सीमा पर स्थित मेवात इलाके में चोरी, ठगी, लूट, अपहरण, दंगे करने वाले अराजक तत्वों की संख्या अधिक है। दोनों ही राज्यों के पुलिस इन क्षेत्रों के बदमाशों से परेशान है। पिछले दिनों मेवात इलाके में रहने वाले एक ठग ने दिल्ली के एक सीनियर आईएएस अफसर से भी करीब ₹4 लाख की ठगी कर ली थी। इन रुपयों से उसने आईफोन और एयर कंडीशनर खरीदे थे। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी