राजस्थान में इन दिनों गहलोत सरकार जनता के बीच खूब रेवड़ियां बांट रही है। बिजली, दवाई से लेकर राशन तक फ्री में बांटने की योजन लाई है लेकिन खुदरा महंगाई दर 7.44 फीसदी बढ़ गई है।
जयपुर। जल्द ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को राहत देने के नाम पर रेवड़िया बांट रहे हैं। बिजली फ्री है, दवाइयां फ्री है , मोबाइल फ्री है, इंटरनेट फ्री है, तेल-मसाले भी फ्री बांटा जा रहा है, लेकिन इन सब के बाद अब जब महंगाई का असली रूप सामने आया है तो राजस्थान के लोगों को बड़ा झटका लगेगा।
जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.44 फीसदी बढ़ी
दरअसल जुलाई के महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़ गई है। यह बढ़कर 7.44 फीसदी हो चुकी है। यह देश की महंगाई का औसत है। राजस्थान में हालत सबसे खराब है। राजस्थान देश के पांच ऐसे राज्यों में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा महंगाई दर है। राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगाई 9.66 फ़ीसदी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में महंगाई की दर पिछले साल से हर महीने तेजी से बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें. क्या है मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, यहां देखें
राजस्थान के बाद उत्तराखंड दूसरे नंबर पर
ऐसा ही चलता रहा तो यह महंगाई दर राजस्थान में नए रिकॉर्ड बना देगी। राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है जो महंगाई दर में सबसे आगे है। राजस्थान के बाद महंगाई दर में उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है लेकिन वह बहुत छोटा स्टेट है। कुछ समय से राजस्थान में महंगाई तेजी से बढ़ी है।
तेल-मसालों के दाम 150 फीसदी बढ़े
वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में करीब नौ फीसदी और शहरी इलाकों में 10.4 फ़ीसदी महंगाई दर है। पिछले 6 महीने की बात करें तो तेल, मिर्च-मसाले 150 फीसदी के दर से बढ़े हैं, जबकि सब्जियों के दाम दोगने हो गए हैं। राजस्थान में रहना, खाना भी महंगा हो गया है। इस पूरे साल की बात करें तो राजस्थान महंगाई की दर के मामले में औसतन 5वें नंबर पर आ गया है। सबसे आगे तेलंगाना है। वहां 6.50 फ़ीसदी महंगाई दर है।
ये भी पढ़ें. राजस्थान में आज से महिलाओं को मिलने लगे फ्री मोबाइल, जानिए पहले फेज में किसको मिलेगा स्मार्टफोन
पिछले महीने महंगाई दर 9.64 फीसदी
पिछले महीने की बात करें तो महंगाई दर बढ़कर 9.64 फीसदी तक जा पहुंची है जो कि देश में दूसरे नंबर पर है। तेजी से बढ़ रही इस महंगाई के कारण राजस्थान की जनता परेशान है और यह भी तय है कि आने वाले समय में महंगाई और बढ़ने वाली है, क्योंकि चुनाव के चलते मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान में बहुत सारी वस्तुएं और सेवाएं फ्री कर दी हैं जिनका भार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जनता पर ही पड़ने वाला है। हाल ही में महंगाई के राष्ट्रीय आंकड़े जारी हुए हैं।