कार चालक ने नहीं रोकी गाड़ी, 500 मीटर तक बोनट पर लटकी रही महिला, वीडियो वायरल लेकिन चालक और महिला का पता नहीं

Published : Aug 17, 2023, 02:47 PM IST
accident case  02

सार

हनुमानगढ़ स्टेशन पर सामने से आ रही महिला पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का वीडियो वायरल हुआ है। चालक के गाड़ी न रोकने पर महिला कार के बोनट पर लटक गई लेकिन फिर भी उसने वाहन नहीं रोका।

राजस्थान। हनुमानगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक कार के बोनट पर महिला लटक गई है और गाड़ी वाला भी उसे करीब 500 मीटर दूर तक वैसे ही लेकर चला जाता है।

वीडियो वायरल होने के बाद बना चर्चा का विषय
वीडियो वायरल होने के बाद हनुमानगढ़ में यह चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन उस कार वाले और महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। दोनों पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं। वह गाड़ी वाला ड्राइवर। वहीं फिलहाल अभी तक दोनों पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें. शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज की वीडियो हुआ वायरल, छात्रा के साथ खुलेआम की गई अश्लील हरकत

500 मीटर तक गाड़ी के बोनट पर लटकी रही महिला
दरअसल पूरी घटना हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड की है। यहां एक गाड़ी रॉन्ग साइड से आती है। इस दौरान सामने से एक महिला आ जाती है लेकिन ड्राइवर कार नहीं रोकता है। महिला उस गाड़ी के बोनट पर लटक जाती है। इसके बाद भी ड्राइवर कार नहीं रोकता है और महिला करीब 500 मीटर तक गाड़ी के बोनट पर ही लटकी रहती है। हालांकि इस दौरान लोगों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश भी की लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी।

ये भी पढ़ें. गदर 2 फिल्म के हीरो सनी दोओल ने राजस्थान पुलिस के बारे में ऐसा क्या लिखा जो वायरल हो गया

पीड़ित महिला नहीं पहुंची थाने
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ उसकी पुष्टि करवाई गई है लेकिन अभी तक न तो पीड़ित महिला की तरफ से कोई शिकायत दी गई है। और नहीं का ड्राइवर के बारे में कोई पुख्ता जानकारी मिल पाई है। 

हालांकि गाड़ी के नंबर से पता लगाया गया ता कार मालिक ने बताया कि उसने भाई को गाड़ी दी थी लेकिन भाई को भी इस घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। अब फिलहाल पुलिस पूरे मामले में गाड़ी के नंबर के आधार पर मामला दर्ज करेगी और फिर सीसीटीवी फुटेज के बेस पर मामले की जांच करेगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी