कोटा में फिर 20 साल के स्टूडेंट ने कर लिया सुसाइड: पश्चिम बंगाल से आया था नीट की तैयारी करने

एजुकेशन सिटी कोटा में स्टूडेंट के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिर पश्चिम बंगाल से आकर नीट की तैयारी करने वाले 20 साल के छात्र ने कमरे में फांसी लगकर अपनी जान दे दी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 28, 2023 5:37 AM IST

कोटा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच एक बार फिर एजुकेशन सिटी कोटा का नाम सामने आया है। यहां नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब अन्य स्टूडेंट्स को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस और हॉस्टल संचालक को इसकी सूचना दी। जिसके बाद शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पश्चिम बंगाल से आकर कोटा में कर रहा था नीट की तैयारी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक फोरिद हुसैन है। जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह पिछले साल से ही कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। जिसने अपने ही किराए के कमरे में फांसी का फंदा लगाया और फिर सुसाइड कर लिया। जब इसकी सूचना मिली तो उसके शव को वहां से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

किराए के कमरे में रहता था फोरिद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस मकान में किराए पर कमरा लेकर फोरिद रहता था। वहां अन्य भी कई बच्चे रहते हैं। जिन्होंने उसे सुसाइड करने के कई घंटे पहले तक के कमरे के बाहर नहीं देखा था। अन्य स्टूडेंट से सामने आया कि जब उन्होंने फोरिद के कमरे के बाहर आवाज लगाई तो उसने कई देर तक सुना ही नहीं। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मकान मालिक को दी।

स्टूडेंट की मौत की वजह पता लगा रही कोटा पुलिस

मकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया इसके बाद पुलिस ने देखा तो शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। वही मौत का कोई कारण भी सामने नहीं आया है। फिलहाल परिजनों के आने के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।

Share this article
click me!