उदयपुर. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर से रवाना होगी और जयपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आसानी से महाकुंभ तक पहुंचाना है।
स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे उदयपुर से रवाना होगी और रात 8 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह 20 जनवरी की सुबह 10.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन 21 घंटे में प्रयागराज तक का सफर तय करेगी। यात्रियों के पास महाकुंभ में दो दिन रुकने का मौका होगा, क्योंकि यह ट्रेन 24 घंटे बाद धनबाद से वापसी के लिए रवाना होगी।
इस ट्रेन में किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक रखा गया है। उदयपुर से स्लीपर क्लास का किराया 655 रुपए, थर्ड एसी का 1755 रुपए और सेकंड एसी का 2415 रुपए होगा। जयपुर से किराया थोड़ा कम होगा, लेकिन फिर भी यह अन्य ट्रेनों से अधिक रहेगा। वर्तमान में उदयपुर से प्रयागराज जाने वाली नियमित अनन्या एक्सप्रेस में स्लीपर का किराया 580 रुपए, थर्ड एसी का 1525 रुपए और सेकंड एसी का 2175 रुपए है।
महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा। यह ट्रेन उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो नियमित ट्रेनों में सीट उपलब्ध न होने के कारण यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। श्रद्धालु इस ट्रेन का लाभ उठाकर प्रयागराज में महाकुंभ के पवित्र स्नान और अन्य धार्मिक गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे। रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की सुविधा के साथ.साथ महाकुंभ की सफलता में योगदान देगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी भी अलग से ट्रेन चला रहा है। उसका शेड्यूल करीब सात दिन से दस दिन तक का रहने वाला है। प्रति व्यक्ति किराया करीब बीस हजार से तीस हजार के बीच रहेगा। कुंभ के अलावा और भी कई बड़े मंदिरों में दर्शन कराऐ जाएंगे।