गाड़ी लॉक करने से कोटा राजस्थान में हुआ हादसा, जिदंगी भर रूलाएगी ये छोटी सी भूल

Published : May 16, 2024, 11:07 AM IST
car lock

सार

कोटा राजस्थान में एक व्यक्ति की छोटी सी गलती जीवन भर का दुख दे गई। दरअसल रिश्तेदारी में पहुंचे एक शख्स ने गाड़ी लॉक करते समय यह भी नहीं देखा कि उसके अंदर कोई रह तो नहीं गया। बस यही छोटी सी गलती की वजह से 3 साल की मासूम की दम घुटने से मौत हो गई।

कोटा. आमतौर पर हम कई बार ऐसी घटनाएं सुनते हैं जब छोटे बच्चे खेलते हैं और खेलने के दौरान गाड़ी में चले जाते हैं और गाड़ी लॉक हो जाती है। राजस्थान के कोटा जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां गाड़ी में दम घुटने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। जिस दौरान यह सब कुछ हुआ उस वक्त परिवार में लग्न का कार्यक्रम चल रहा था।

3 साल की बेटी की मौत

पूरी घटना कोटा की इटावा क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रदीप के साथ पत्नी ज्योति और उसकी 7 साल की बेटी गोरी और 3 साल की बेटी गर्वी जोरावरपुरा गांव गए थे। वहां ज्योति के फूफा ससुर के बेटे का लग्न का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दोनों बच्चे गाड़ी में चले गए। हालांकि परिजन तो कार्यक्रम में व्यस्त थे ऐसे में उनका ध्यान बच्चों की तरफ गया ही नहीं। लेकिन करीब 2 घंटे बीत जाने के बाद जब बच्ची का ख्याल आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

बेहोश हो गई थी बच्ची

पुलिस के अनुसार जब परिजनों ने देखा तो बच्ची बेहोश हालत में मिली। दरअसल पिता के द्वारा ही गाड़ी को लॉक किया गया था क्योंकि उन्होंने तो कार्यक्रम में आने के बाद गाड़ी को लॉक कर दिया था ऐसे में उन्हें पता भी नहीं था कि उनकी बेटी ही अंदर रह गई है। घटना के बाद अब परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस के अनुसार करीब 2 घंटे तक बच्ची गाड़ी में बंद रही।

यह भी पढ़ें : बिस्तर से उठकर देवर के कमरे में पहुंची भाभी, पति ने झांका तो कमरे में देवर भाभी कर रहे थे...

टेंपरेचर बढ़ता रहा, कम हो गया ऑक्सीजन

एक्सपर्ट की माने तो गाड़ी लंबे समय तक बंद रहने से उसका अंदर का टेंपरेचर लगातार बढ़ता चला जाता है और ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मौत हो सकती है।

यह भी पढ़ें : केरल में इस तारीख को दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग का अनुमान फिर देशभर में होगी बारिश

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में