गाड़ी लॉक करने से कोटा राजस्थान में हुआ हादसा, जिदंगी भर रूलाएगी ये छोटी सी भूल

कोटा राजस्थान में एक व्यक्ति की छोटी सी गलती जीवन भर का दुख दे गई। दरअसल रिश्तेदारी में पहुंचे एक शख्स ने गाड़ी लॉक करते समय यह भी नहीं देखा कि उसके अंदर कोई रह तो नहीं गया। बस यही छोटी सी गलती की वजह से 3 साल की मासूम की दम घुटने से मौत हो गई।

कोटा. आमतौर पर हम कई बार ऐसी घटनाएं सुनते हैं जब छोटे बच्चे खेलते हैं और खेलने के दौरान गाड़ी में चले जाते हैं और गाड़ी लॉक हो जाती है। राजस्थान के कोटा जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां गाड़ी में दम घुटने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। जिस दौरान यह सब कुछ हुआ उस वक्त परिवार में लग्न का कार्यक्रम चल रहा था।

3 साल की बेटी की मौत

Latest Videos

पूरी घटना कोटा की इटावा क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रदीप के साथ पत्नी ज्योति और उसकी 7 साल की बेटी गोरी और 3 साल की बेटी गर्वी जोरावरपुरा गांव गए थे। वहां ज्योति के फूफा ससुर के बेटे का लग्न का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दोनों बच्चे गाड़ी में चले गए। हालांकि परिजन तो कार्यक्रम में व्यस्त थे ऐसे में उनका ध्यान बच्चों की तरफ गया ही नहीं। लेकिन करीब 2 घंटे बीत जाने के बाद जब बच्ची का ख्याल आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

बेहोश हो गई थी बच्ची

पुलिस के अनुसार जब परिजनों ने देखा तो बच्ची बेहोश हालत में मिली। दरअसल पिता के द्वारा ही गाड़ी को लॉक किया गया था क्योंकि उन्होंने तो कार्यक्रम में आने के बाद गाड़ी को लॉक कर दिया था ऐसे में उन्हें पता भी नहीं था कि उनकी बेटी ही अंदर रह गई है। घटना के बाद अब परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस के अनुसार करीब 2 घंटे तक बच्ची गाड़ी में बंद रही।

यह भी पढ़ें : बिस्तर से उठकर देवर के कमरे में पहुंची भाभी, पति ने झांका तो कमरे में देवर भाभी कर रहे थे...

टेंपरेचर बढ़ता रहा, कम हो गया ऑक्सीजन

एक्सपर्ट की माने तो गाड़ी लंबे समय तक बंद रहने से उसका अंदर का टेंपरेचर लगातार बढ़ता चला जाता है और ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मौत हो सकती है।

यह भी पढ़ें : केरल में इस तारीख को दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग का अनुमान फिर देशभर में होगी बारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना