राजस्थान में मंदिर दर्शन कर लौट रहे परिवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। तीन साल के मासूम की मौत हो गई।
पाली। राजस्थान के पाली जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में 3 साल के मासूम की जान चली गई। त्योहार के दिन हादसे से परिवार की खुशिया छिन गई हैं। परिवार के लोगों के आंसू थम नहीं पा रहे हैं। घटना में बच्चे के माता-पितास, दादा-दादी भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मंदिर से लौटते समय पेड़ से टकराई गाड़ी
दरअसल पूरी घटना पाली इलाके में हुई। यहां का रहने वाला एक परिवार घर के बच्चे को पहली बार मंदिर में माता का आशीर्वाद दिलाने के लिए लेकर जा रहा था। परिवार मंदिर में दर्शन के बाद जब वापस लौटने लगा तो तो उनकी तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इसके चलते कार में सवार लोग घायल हो गए। इन 3 साल का एक मासूम भी घायल हो गया।
पढ़ें राजस्थान: अस्थि विसर्जन करके हरिद्वार से लौट रहा था परिवार, रेलवे ट्रैक पर गिरी बस-4 की मौत
बच्चे की मौत से घर में कोहराम
उस मासूम का नाम नीलकंठ था। जिसके सिर में चोट लगी थी। ऐसे में उसे इलाज के लिए पाली से जोधपुर रेफर किया गया लेकिन उसकी वहां पहुंचने के पहले ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने कई देर तक तो नीलकंठ की मौत की खबर को छुपाए रखा लेकिन जब यह बात नीलकंठ की मां और परिवार की अन्य महिलाओं को पता लगी तो परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक नीलकंठ के पिता विजेंद्र और मां निशा है। जिनकी एक 6 साल की बेटी धारिसका भी है। वही इस घटना में नीलकंठ के माता-पिता के अलावा उसके दादा-दादी और माता-पिता भी घायल हो गए।