
झालावाड़। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन राजस्थान के झालावाड़ शहर का यह वीडियो आपके दिल को छू जाएगा। छोटे बच्चों का यह वीडियो सभी को शॉक्ड कर देने वाला है। इस वीडियो में डेढ़ साल की एक बच्ची की जान जाते-जाते बची है। बच्ची की जान उसके भाई ने बचाई है जिसकी उम्र महज तीन साल है। हालांकि यह वीडियो परिजनों की लापरवाही को भी दर्शाता है। इस वीडियो को देखकर अन्य लोगों को भी सबक लेने के साथ सतर्क रहना चाहिए।
खेलते हुए पशुओं के लिए बनी पानी की टंकी में गिरी मासूम
दरअसल कुछ दिन पहले झालावाड़ जिले की राजलक्ष्मी नगर के एक मकान के बाहर से यह वीडियो रिकॉर्ड हुआ। पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसी कैमरे में यह वीडियो नजर आया। हुआ यूं कि बुधवार को दोपहर बाद जब बच्चे स्कूल से घर लौटे तो कपड़े बदलने के बाद वह खेलने के लिए बाहर आ गए। इसी दौरान कॉलोनी में रहने वाले अजय मीणा के घर के बाहर उनके और आसपास के बच्चे रोज की तरह खेलने लगे।
बहन को बचाने के लिए डटा रहा तीन साल का भाई
अजय के दो बच्चे तीन साल का ध्रुव और डेढ़ साल की उसकी बहन मिंकू भी वहीं खेल रही थी। इसी दौरान पशुओं के लिए बनाई गई पानी की टंकी के नजदीक बच्चे खेलने लगे। अचानक ध्रुव की बहन मिंकू पानी की टंकी में गिर गई। उसे पानी में तड़पता देख अन्य बच्चे डर के मारे दूर हो गए। कुछ अपने घर भागने लगे, लेकिन ध्रुव ने बहन का साथ नहीं छोड़ा। वह उसे बचाने के प्रयास में डटा रहा। उसने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए अकेले ही बहन को पानी से बाहर निकाल लिया।
तब तक आसपास के लोग भी पहुंच गए। जब परिवार के लोग पहुंचे तो वह भी दंग रह गए। कॉलोनी के लोग ध्रुव की बहादुरी के साथ बहन को किसी तरह बचाने के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि ध्रुव अपनी बहन से बहुत प्यार करता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।