राजस्थान में पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। आज सवेरे जयपुर ग्रामीण इलाके में थाने से वॉक पर निकले पुलिसकर्मी का हाईवे के नजदीक शव मिला।
जयपुर। राजस्थान में अपराध तेजी से बढ़ रहा है और इस बार चुनाव में अपराध को ही भाजपा बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है। हालात ये हो गए हैं कि अब पुलिस तक सुरक्षित नहीं रह गई है। इसी तरह का एक मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है।
जयपुर के ग्रामीण इलाके में आज सवेरे एक पुलिसकर्मी का शव मिला है वह भी थाने से कुछ ही दूरी पर। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। नाक एवं मुंह से खून रिस रहा था। फोरेसिंक की टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की गई है।
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे हेड कॉन्सटेबल
दरअसल जयपुर ग्रामीण इलाके में स्थित चंदवाजी थाना इलाके का यह पूरा मामला है। चंदवाजी थाने में अभी तीन से चार दिन पहले ही हेड कांस्टेबल भगवान सहाय मीणा की पोस्टिंग हुई थी। वह नजदीक ही आमेर थाना इलाके स्थित हरवर गांव के रहने वाले थे। आज सवेरे वे थाने पहुंचे और फिर पास में ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गए। कुछ देर के बाद ही किसी ने फोन कर पुलिस को बताया कि एक लाश हाईवे के नजदीक पड़ी है।
पढ़ें ट्रक के डीजल टैंक में घुसी बाइक, तेज धमाके के बाद जिंदा जल गए दो सगे भाई
जंगल इलाका होने से सीसीटीवी फुटेज भी नहीं
जानकारी पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। देखा तो लाश भगवान सहाय मीणा की थी। उनकी नाक और मुंह से खून बह रहा था। सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। आसपास जंगलात इलाका और हाईवे होने के कारण पुलिस को किसी तरह का कोई फुटेज नहीं मिला है। एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी वाहन की टक्कर से मौत होना संभव है। लेकिन फोरेसिंक एक्सपर्ट हर एंगल से मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटे हैं। आसपास राहगीरों से पूछताछ की जा रही है।