Accident in Dausa: रेलिंग तोड़ते हुए पुलिया से नीचे गिरी बस, 14 यात्री घायल

दौसा जिले में आज उत्तर प्रदेश से जयपुर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दौसा। जिले में आज सवेरे एक भीषण सड़क हादसे में करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनमें से अधिकतर को बेहद गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा दस से ज्यादा लोगों ने नजदीक के अस्पतालों में अपना उपचार कराया है। सूचना पर सिकंदरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू की। यूपी में रहने वाले कई परिवार के लोग भी दौसा पहुंच चुके हैं।

यूपी के फर्रूखाबाद से जयपुर जा रही थी बस
दरअसल आज सवेरे उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद से एक स्लीपर कोच बस राजस्थान आई थी। बस में चालीस से ज्यादा यात्री सवार थे। बस को जयपुर जाना था तो यात्री सो ही रहे थे लेकिन गाड़ी दौसा से होकर गुजर रही थी तो जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सिकंदरा थाना इलाके स्थित रेटा गांव में पुलिया से बस अचानक पलट गई। दरअसल बस चालक आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रय़ास कर रहा था लेकिन अनियंत्रित होकर पलट गया। 

Latest Videos

पढ़ें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार सगे भाइयों को कुचला, अनियंत्रित होकर खुद भी पलटी, ड्राइवर की भी मौत

पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई
स्लीपर कोच बस पुलिया पर लगी लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। पुलिया से नीचे करीब 25 फीट गहरे गड्डे में पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में थीं। हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्ताल में भर्ती कराया है। 

14 लोग गंभीर रूप से घायल
कई यात्रियों को तो बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे में फर्रुखाबाद निवासी कयूम, खुर्शीद, साफिया, फरीद, जिसान, पप्पू, मनोज सक्सेना, शाकिर, बूंदु खा समेत करीब 14 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ को जयपुर भी रेफर करने की सूचना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर