Accident in Dausa: रेलिंग तोड़ते हुए पुलिया से नीचे गिरी बस, 14 यात्री घायल

Published : Oct 12, 2023, 12:50 PM ISTUpdated : Oct 12, 2023, 12:51 PM IST
bus accident

सार

दौसा जिले में आज उत्तर प्रदेश से जयपुर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दौसा। जिले में आज सवेरे एक भीषण सड़क हादसे में करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनमें से अधिकतर को बेहद गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा दस से ज्यादा लोगों ने नजदीक के अस्पतालों में अपना उपचार कराया है। सूचना पर सिकंदरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू की। यूपी में रहने वाले कई परिवार के लोग भी दौसा पहुंच चुके हैं।

यूपी के फर्रूखाबाद से जयपुर जा रही थी बस
दरअसल आज सवेरे उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद से एक स्लीपर कोच बस राजस्थान आई थी। बस में चालीस से ज्यादा यात्री सवार थे। बस को जयपुर जाना था तो यात्री सो ही रहे थे लेकिन गाड़ी दौसा से होकर गुजर रही थी तो जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सिकंदरा थाना इलाके स्थित रेटा गांव में पुलिया से बस अचानक पलट गई। दरअसल बस चालक आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रय़ास कर रहा था लेकिन अनियंत्रित होकर पलट गया। 

पढ़ें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार सगे भाइयों को कुचला, अनियंत्रित होकर खुद भी पलटी, ड्राइवर की भी मौत

पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई
स्लीपर कोच बस पुलिया पर लगी लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। पुलिया से नीचे करीब 25 फीट गहरे गड्डे में पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में थीं। हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्ताल में भर्ती कराया है। 

14 लोग गंभीर रूप से घायल
कई यात्रियों को तो बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे में फर्रुखाबाद निवासी कयूम, खुर्शीद, साफिया, फरीद, जिसान, पप्पू, मनोज सक्सेना, शाकिर, बूंदु खा समेत करीब 14 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ को जयपुर भी रेफर करने की सूचना है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट