राजस्थान में सबसे बड़ी परीक्षा: एक करोड़ लोगों का इंटरनेट बंद, सरकार-प्रशासन को एक ही डर सता रहा

राजस्थान में आज और कल करीब 11 जिलों में इंटरनेट बंद है। नेट बंद होने के कारण करीब एक करोड़ लोग प्रभावित होंगे। कारण राज्य में प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा यानि थर्ड ग्रेड एग्जाम हो रहे हैं। सरकार को डर है कि पेपर लीक ना हो जाए।

जयपुर. जिसका डर सता रहा था आखिर वही सब हुआ। पेपर लीक नहीं होने के दावे करने वाली राजस्थान सरकार आखिर अपनी पर आ गई है। सरकार ने इंटरनेट बंद करना शुरू कर दिया है। आज सवेरे पहले तो भरतपुर और अजमेर में इंटरनेट को बंद कर दिया गया लेकिन अब यह बंदी उन सभी जिलों में कर दी गई है जहां पर परीक्षाऐं आयोजित कराई जा रही है। आज और कल को लेकर ही फिलहाल आदेश आए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि ये आदेश गुपचुप तरीके से एक मार्च तक बढ़ा दिए जाएंगे।

गिरोह पकडा, पेपर लीक नहीं माना, लेकिन डर के मारे कर दिया नेट बंद

Latest Videos

दरअसज आज से शुरू होकर पांच दिन चलने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में आज सवेरे साढ़े नौ बजे से पेपर शुरू किए गए। पेपर के लिए आठ बजे से सेंटर पर छात्रों को बुलाया गया। पहले ही अजमेर और भरतपुर में नेट बंद कर दिया गया था। फिर जोधपुर से एक गिरोह पकड़ा गया। सरकार का दावा है कि यह गिरोह पेपर लीक से जुड़ा जरूर है लेकिन इनके पास पेपर हूबहू नहीं मिला है। कुछ प्रश्न मिल सकते हैं इसकी जांच की जा रही है। सरकार ने फिलहाल पेपर लीक नहीं माना है। हांलाकि जोधपुर की घटना के बाद जयपुर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा , अलवर और उदयपुर में भी नेट जरूर बंद कर दिया हैं । इन जिलों के अधिकतर हिस्सों में नेट बंद कर दिया गया है।

11 जिलों में करीब करोड़ से ज्यादा लोगों के पास मोबाइल, नहीं चलेगा इंटरनेट

साल की इस पहली सबसे बड़ी परीक्षा में सरकार ने नकल से बचने के लिए कई प्रयास किए। सिर्फ 11 जिलों में ही सेंटर इसलिए दिए गए क्योंकि इन जिलों में नकल रोकने के लिए इंतजाम थे। सरकार ने इंटरनेट बंद करने की बात कल रात तक नहीं की। लोगों को लगा इंटरनेट बंद नहीं होगा। लेकिन सवेरे होते होते इंटरनेट बंद करना शुरू कर दिया गया। 11 जिलों में एक करोड़ से जयादा लोगों के पास मोबाइल हैं। अब उनमें इंटरनेट नहीं चल रहा है।

यह भी पढ़ें-ये राजस्थान है-यहां पेपर लीक होना आम बात: अब तो परीक्षा से पहले ही आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi