भारत में मानसून ने एंट्री ले ली है। कई राज्यों में बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है। लेकिन राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। आलम यह है कि बढ़ते तापमान से कई लोगों की मौत तक होने लगी हैं।
जयपुर. इस साल की गर्मी राजस्थान को बहुत भारी पड़ रही है । पी् मानसून 50वीं फीसदी से भी कम बरसा है । अब मानसून का इंतजार है लेकिन इससे पहले राजस्थान उबल रहा है। 25 मेंई से लेकर 2 जून तक जो नौतपा गया था उसमें करीब 65 से ज्यादा लोगों की मौत गर्मी के कारण हुई थी । हालांकि सरकारी आंकड़ा इससे अलग है। कई शहरों का तापमान 47 डिग्री तक पहुंचा था। पिछले तीन दिन से राजस्थान में फिर यही हाल है। तापमान कई जिलों में 45 डिग्री तक पहुंच चुका है और यही कारण है कि मौत का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है । पिछले 4 से 5 दिन के दौरान राजस्थान के नागौर और सीकर जिले में चार लोगों की मौत हो गई है ।इनमें एक महिला भी शामिल है ।
बिहार के युवक की नागौर में गर्मी से मौत
नागौर जिले में पिछले सप्ताह एक श्रमिक ने दम तोड़ दिया था। वह फैक्ट्री में काम कर रहा था । तेज गर्मी के कारण उसे हीट स्ट्रोक आया और उसकी जान चली गई । मजदूर बिहार का रहने वाला था और एलएनटी कंपनी में काम करता था। आज फिर से नागौर के कुचामन सिटी इलाके में एक फैक्ट्री में एक श्रमिक की जान गई है । तेज गर्मी और उमस का कारण उसमें दम तोड़ दिया है।
झारखंड के रहने वाले की सीकर में मौत
इसी तरह सीकर जिले में भी डिहाइड्रेशन और गर्मी के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में झारखंड के रहने वाले कोरबा और उसके छोटे भाई की पत्नी शांति देवी शामिल है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आ रहा है कि सोलर प्लांट में काम करने वाले परिवार के सारे लोग मंगलवार को अवकाश पर थे। उन्होंने घर पर ही कोई आयोजन किया था । इस आयोजन में ज्यादा शराब पीने के कारण और बाद में डिहाइड्रेशन होने के कारण इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां दोनों की मौत हो गई। दोनों मौतें गर्मी के कारण होना बताया जा रहा है ।