राजस्थान में डमी टीचर का भंडाफोड़, 20 साल से लगातार असली टीचर दंपति कर रहे थे बड़ा खेल, अब सरकार वसूलेगी 10 करोड़

राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर शिक्षा विभाग ने एक हेड मास्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ 9. 31 करोड़ रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया है।

sourav kumar | Published : Jun 19, 2024 5:01 AM IST

Rajasthan Dummy Teachers: राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर शिक्षा विभाग ने एक हेड मास्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ 9. 31 करोड़ रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं उन दोनों के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है। दरअसल इन दोनों ने अपनी जगह स्कूल में डमी टीचर (Dummy Teachers) को रखा हुआ था। माना जा रहा है कि राजस्थान का यह पहला मामला होगा जिसमें इतनी बड़ी राशि की रिकवरी होगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हेडमास्टर विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजू शहर के राजपुरा इलाके में स्थित स्कूल में 20 साल से पदस्थापित थे।

राजस्थान के टीचर दंपत्ति ने अपनी जगह दूसरे लोगों को डमी शिक्षक रखा हुआ था। करीब 6 महीने पहले जब मामला उजागर हुआ तो शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने यहां पढ़ा रहे तीन शिक्षकों को पकड़ा। उस दौरान तो पति और पत्नी टीचर के इंक्रीमेंट को रोक दिया गया लेकिन अब मौजूदा सरकार ने यह कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें: बकरा ईद के अगले दिन गुड न्यूज: इस राज्य में अब बकरों का बनेगा हेल्थ कार्ड…

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बयान

इस मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अगर ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होती है तो राजस्थान में मिसाल बन जाएगी। शिक्षा विभाग इनसे 9.31 करोड़ 50 लाख 373 रुपए की रिकवरी करेगा। इसमें विष्णु गर्ग से 4.92 और उनकी पत्नी से 4.38 करोड़ रुपए लिए जाएंगे। पति और पत्नी दोनों की ही महीने की सैलरी डेढ़ लाख थी लेकिन उन्होंने 15 हजार में तीन टीचर रखे हुए थे।

ये भी पढ़ें: एक पल में उजड़ गया मां और बेटी का सुहाग: खत्म हो गई तीन परिवारों की खुशियां

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा
अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में आ गया सैलाब और फिर...
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय