भाई की मौत पर दु:ख जताने निकली थी बहन, रास्ते में खड़े ट्रक में ऐसी घुसी कार कि चीखें सुनकर कांप उठे लोग

राजस्थान के आबूरोड में 8 मई की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिरोही जिले के आबू रोड के रीको थाना क्षेत्र में चंद्रावती कट के पास हुआ। यहां सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से क्रूजर गाड़ी आकर धंस गई। 

 

Contributor Asianet | Published : May 8, 2023 6:52 AM IST / Updated: May 08 2023, 12:23 PM IST

आबूरोड. राजस्थान के आबूरोड में 8 मई की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिरोही जिले के आबू रोड के रीको थाना क्षेत्र में चंद्रावती कट के पास हुआ। यहां सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से क्रूजर गाड़ी आकर धंस गई। क्रूजर में दो परिवारों के 12 लोग बैठे थे। मरने वालों में 35 वर्षीय महिला शनु अपने भाई की मौत की बाद बैठक में शामिल होने जा रही थी।

रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी के अनुसार, गाड़ी में सवार सभी लोग पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मानपुर भाकरी के रहने वाले थे। हादसे में 60 वर्षीय तलसाराम और शनु पत्नी कालु की मौके पर ही मौत हो गई। 40 वर्षीय पिक्की और 48 वर्षीय बुदाराम को सिरोही जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि दोनों की रास्ते में मौत हो गई। तस्वीर तलसाराम और शनु की है, जो रिश्ते में फूफा-भतीजी थे।

पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, 5 मई को शनु के भाई की मौत हो गई थी। ये लोग गमी यानी बैठक में जा रहे थे। गाड़ी में शनु और तलसाराम दोनों के परिजन मौजूद थे। जब ये लोग आबूरोड के मावल आ रहे थे, तभी चंद्रावती कट के पास क्रूजर गाड़ी खड़े ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सभी कार में फंसे रहे। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मदद की।

सूचना मिलने पर रीको थाना प्रभारी सुरेश चौधरी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को गुजरात के पालनपुर अस्पताल रेफर किया गया। ये हैं घायल-चम्बा बैन (40) पत्नी भूराराम, कल्या (35) पत्नी लक्ष्मण, कमला (40) पत्नी मांगीलाल, इंद्रा (30) पत्नी बगदाराम, प्यारी देवी (50) पत्नी कुनाराम, सुकी बाई (60) पत्नी शिवजी, बाबुराम (48) पुत्र सवाराम (ड्राइवर) और लक्ष्मण (50) पुत्र बुदाराम।

यह भी पढ़ें

जालौन बारात हादसा-पापा कब लौटेंगे? मासूम सबसे यही पूछते फिर रहे, मां को रोता देखकर सुबकने लगती है बेटी

मलप्पुरम में नाव डूबने के पीछे 2 बड़ी वजहें आई सामने, मरने वालों की संख्या पहुंची 22, छुट्टियां मनाने गए थे महिलाएं और बच्चे

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow
लोकसभा स्पीकर के पद के लिए TDP की शर्त ने बढ़ाई BJP की टेंशन, क्या करेंगे Nitish Kumar
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल