4 साल की बच्ची को ढूंढ रहा था पिता, सामने कुत्ता गर्दन दबाए बैठा था, ईद मानने आया था परिवार

राजस्थान के उदयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। जहां मध्य प्रदेश से एक मुसलमान परिवार राजस्थान की दरगाह पर रामजान मनाने पहुंचा था। लेकॆिन उसकी मासूम बच्ची को एक खूंखार कुत्ता चबाकर खा गया।

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है । 4 साल की एक बच्ची को कुत्तों ने नोच कर मार दिया। परिवार मध्य प्रदेश से उदयपुर आया हुआ था । उदयपुर के अंबा माता थाना इलाके में स्थित मस्तान बाबा दरगाह के नजदीक परिवार रह रहा था । आज माता-पिता ने बच्ची को नहलाया और उसे बिठाकर दूसरा काम करने लगे , इस दौरान कुत्ते बच्ची का गला दबाकर उसे खींचकर ले गए। काफी देर तक जब बच्ची नहीं मिली तो माता-पिता ने उसे तलाशना शुरू किया। लेकिन जब तक देर हो चुकी थी।

मध्य प्रदेश का नदीम रमजान पर गया था राजस्थान

Latest Videos

मौके पर पहुंची अंबा माता थाना पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश का रहने वाला नदीम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ हर साल रमजान के महीने में अंबा माता थाना इलाके में स्थित दरगाह पर आता है । दरगाह के नजदीक ही यह परिवार खानाबदोश की तरह रहता है। आज सवेरे नदीम और उसकी पत्नी रोज के काम में लग गए थे । नदीम हैंडपंप के नजदीक पानी की बाल्टी भर के नहा रहा था । उधर पास ही नदीम की पत्नी अपनी 4 साल की बेटी रेशमा को नहला रही थी। रेशमा को नहलाने के बाद उसने उसे पास ही एक चारपाई पर बिठा दिया और उसके बाद अपने 2 महीने के बेटे को नहलाने लग गई।

खूंखार कुत्ता मासूम रेशमा की गर्दन दबाए बैठा था...

कुछ देर बाद जब नदीम की नजर पड़ी तो देखा रेशमा वहां से गायब है । उसे खींचकर ले जाने के निशान दिखाई दिए । कुछ आगे जाकर देखा तो कचरे के देर के नजदीक कुछ कुत्ते रेशमा को नोच रहे थे। उनमें से एक ने रेशम का गला दबा रखा था । लोगों ने कुत्तों को मार कर वहां से भगाया, उसके बाद रेशमा को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

कुत्ते ने बच्ची की सभी हड्डियां चटका दी

अंबा माता थाना पुलिस ने कहा कि रेशमा के शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। शव की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है ‌ शरीर की लगभग सभी हड्डियां चटका दी गई है और कुछ तो बाहर निकाल दी गई है। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts