अभी तक चलती ट्रेन और बस में डिलवरी की खबरें खूब सुनने को मिली हैं। लेकिन राजस्थान झालावाड़ से जो शॉकिंग घटना सामने आई है ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। एक महिला की डिलिवरी चलती बाइक पर हो गई। नवजात कोख से निकल सड़क पर जा गिरा…
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। चलती बाइक पर एक गर्भवती महिला को प्रसव हुआ और बच्चा बाइक से सड़क पर जा गिरा , लेकिन कुदरत का करिश्मा ऐसा रहा ना तो बच्चे को और ना ही उसकी मां को गंभीर चोटे आई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मां और बच्चे को निजी वाहन से नजदीक से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मां और नवजात बच्चा डॉक्टर की देखरेख में है।
गर्भवती पत्नी अस्पताल लेकर जा रहा था पति
दरअसल झालावाड़ जिले के मनोहर थाना इलाके में गोवर्धनपुरा निवासी करण सिंह के नवजात बच्चे ने जन्म लिया है । करण सिंह अपनी पत्नी उर्मिला को लेकर बाइक से मनोहर थाना उप स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था । बाइक में पीछे करण सिंह की चाची बैठी हुई थी । उसने करण सिंह की पत्नी उर्मिला को पकड़ रखा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अचानक उर्मिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई।
'यह किसी चमत्कार से काम नहीं'
करण सिंह साइड में बाइक रोक पाता लेकिन इससे पहले ही उर्मिला ने चलती बाइक पर नवजात बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चा बाइक से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मां और नवजात बच्चे को संभाला ।नजदीक रहने वाले लोगों ने बच्चों को तुरंत कपड़ों में रखा और मां एवं बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया । लोगों का कहना था यह किसी चमत्कार से काम नहीं है कि इस तरह से बच्चे का जन्म हुआ है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।